दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। भाजपा सरकार ने सभी क्लास के मजदूरों के लिए सैलरी की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सैलरी की बढ़ी हुईं दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। दिल्ली में मजदूरों की 6 श्रेणियां हैं, इनमें अकुशल, अर्ध कुशल, कुशल श्रमिक आदि शामिल हैं। सरकार के अनुसार बढ़ रही महंगाई से राहत दिलाने के लिए दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है।
नई दरों में क्या कुछ?
सरकार के अनुसार अकुशल श्रमिकों को अब तक 18066 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। अब इन मजदूरों को प्रतिमाह 18456 रुपये मासिक मिलेंगे। अर्ध अकुशल श्रमिकों को 19929 रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 20371 रुपये मासिक कर दिए गए हैं। कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 21917 रुपये मिलते थे, जो अब 22411 रुपये निर्धारित किए गए हैं। गैर मैट्रिकुलेट श्रमिकों को अब 20371 रुपये मासिक मिलेंगे, पहले 19929 रुपये मिलते थे। वहीं, मैट्रिकुलेट (ग्रेजुएट नहीं) श्रमिकों को अब 22411 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, पहले 21917 रुपये मिलते थे। ग्रेजुएट और उससे ऊपर वाले श्रमिकों को अब 24356 रुपये मासिक मिलेंगे, पहले 23836 रुपये मिलते थे।
The Delhi government has announced an increase in the minimum wage rates for workers of all categories. These new rates will be applicable from April 1, 2025. The monthly wage of unskilled workers will now be Rs 18,456, while workers with graduation and above qualifications will… pic.twitter.com/Co3aKtK8Wg
— ANI (@ANI) April 15, 2025
---विज्ञापन---
कहां कर सकते हैं शिकायत
दिल्ली सरकार के अनुसार बढ़ी हुईं सैलरी दरों से दिल्ली के मजदूरों को आर्थिक राहत मिलने के साथ ही महंगाई से निपटने में भी मदद मिलेगी। अगर किसी श्रमिक को तय मानकों के आधार पर सैलरी नहीं मिलती है तो संबंधित जिले के अधिकारी के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। न्यूनतम राशि न मिलने पर श्रमिक न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत अपनी बात अधिकारी के समक्ष रख सकते हैं। शिकायत पर तत्काल सुनवाई होगी और तय मानकों के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Mansoon Update: मानसून इस साल कब आएगा, कितनी होगी बारिश? IMD ने दिया ये अपडेट
यह भी पढ़ें : 43 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान, हीटवेव का अलर्ट, इन राज्यों में बारिश, जानें 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?