---विज्ञापन---

Live Delhi Chhatarpur Assembly Election Result 2025: छतरपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

LIVE Delhi Chhatarpur Election Result 2025 अपडेट: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू होगी। छतरपुर सीट पर कुछ ही घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 8, 2025 07:46
Share :
delhi Chhatarpur election Live Result 2025
delhi Chhatarpur election Live Result 2025

LIVE Delhi Chhatarpur Chunav Result 2025 Latest News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और आप के बीच सीधी टक्कर है। वहीं, कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। दिल्ली में सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। राजनीतिक पार्टियों ने पूरा दमखम लगाकर प्रचार किया था। आप और बीजेपी के अलावा कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी जीत के लिए पूरा जोर लगाया। छतरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। कुछ ही घंटे में पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। पहली बार परिसीमन के बाद 2008 में इस सीट पर चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस के बलराम तंवर बीजेपी कैंडिडेट से 5 हजार वोटों से जीते थे।

इसके बाद से कांग्रेस को जीत नहीं मिली। 2013 में यहां से बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर जीते थे। कांग्रेस के बलराम तंवर 34 हजार वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं, आप कैंडिडेट ऋषिपाल ने 22 हजार वोट हासिल कर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करवाई थी। 2015 के चुनाव में आप के करतार सिंह तंवर 22 हजार वोटों से जीतकर विधायक बने थे। उनको 67644 वोट मिले थे। बीजेपी के ब्रह्म सिंह तंवर को 45405 और कांग्रेस के बलराम तंवर को सिर्फ 9339 वोट मिले थे।

---विज्ञापन---

2020 में दूसरी बार आप के करतार सिंह तंवर जीते, लेकिन इस बार जीत का अंतर कम हो गया। आप कैंडिडेट को 69411 और बीजेपी कैंडिडेट को 65691 वोट मिले थे। कांग्रेस ने सतीश लोहिया को मैदान में उतारा था, उनको सिर्फ 3874 वोट मिले थे। बीजेपी परिसीमन के बाद सिर्फ एक ही बार छतरपुर सीट जीत सकी है। यह सीट दक्षिणी दिल्ली संसदीय इलाके के अंतर्गत आती है। पिछले दोनों चुनाव में बीजेपी को नंबर 2 पर संतोष करना पड़ा था। इस बार बात करें तो चेहरे सेम हैं, पार्टियां अलग।

 

---विज्ञापन---

आप ने मौजूदा विधायक करतार तंवर का टिकट काटकर बीजेपी से आए ब्रह्म सिंह तंवर को मैदान में उतारा था। इसके बाद करतार बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिनको यहां से मैदान में उतारा गया था। कांग्रेस ने राजेंद्र तंवर को टिकट दिया था। कुछ ही घंटे में पता लग जाएगा कि जनता ने किसका साथ दिया है? छतरपुर सीट पर कुल 140971 वोटर हैं, जिनमें 79597 पुरुष और 61374 महिलाएं हैं। इस सीट पर जाट समाज और किसान वर्ग से जुड़े वोटर निर्णायक हैं। देखने वाली बात होगी कि इनका साथ किस पार्टी को मिलता है?

2025 के उम्मीदवार

पार्टी  प्रत्याशी  नतीजा
आप ब्रह्म सिंह तंवर
बीजेपी करतार तंवर
कांग्रेस राजेंद्र तंवर

2020 चुनाव का परिणाम

प्रत्याशी  पार्टी  वोट  वोटिंग प्रतिशत
करतार सिंह तंवर AAP 69411 49.38
ब्रह्म सिंह तंवर BJP 65691 46.73
सतीश लोहिया Congress 3874 2.76

 

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 08, 2025 07:46 AM
संबंधित खबरें