---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में बैठकरअमेरिका से की 100 करोड़ की ठगी, कॉल सेंटर से ऐसे बनाते थे निशाना

दिल्ली में बैठकर अमेरिका से 100 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ईडी ने गुरुवार देर शाम खानपुर इलाके में तीन जगहों कॉल सेंटर्स की तलाशी ली। मौके से 100 करोड़ रुपये की विदेशी रुपयों का लेनदेन भी पकड़ा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 1, 2025 14:24
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

एक तरफ अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर उठापटक चल रही है, दूसरी तरफ दिल्ली में बैठकर अमेरिका से 100 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के कॉल सेटरों पर छापेमारी की। ईडी ने गुरुवार देर शाम खानपुर इलाके में तीन जगहों कॉल सेंटर्स की तलाशी ली। ईडी की देर रात शुरू 10.30 बजे हुआ तलाशी अभियान अभी तक जारी है। एक कॉल सेंटर्स से इस अंतरराष्ट्रीय ठगी का खुलासा हुआ। ईडी ने मौके से 100 करोड़ रुपये की विदेशी रुपयों का लेनदेन भी पकड़ा है। हालांकि अभी हिरासत में लिए लोगों की संख्या और नाम सामने नहीं आया है।

ऐसे करते थे ठगी

ईडी ने बताया कि ठग विदेशी नागरिकों में खासकर अमेरिका के नागरिकों को अपना निशाना बनाते थे। ठग माइक्रोसॉफ्ट, विंडोज जैसी बड़ी कंपनियों के असली सॉफ्टवेयर के नाम पर पायरेटेट सॉफ्टवेयर बेचते थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में ट्रैफिक चालान का मैसेज भेजकर मोबाइल किया हैक, कुछ ही देर में निकाल लिए 6.33 लाख रुपये

2016 से कर रहे थे ठगी

ईडी की जांच में पता चला कि ठग साल 2016 से यह काम कर रहे हैं। इस साल तक आरोपियों के पास से 100 करोड़ रुपये की विदेश ऑनलाइन ट्रांजक्शन मिली है। ईडी ने बताया कि ईडी अब धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इस रकम और सोर्स की पता किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

7 साल पहले ठगी ने निकला था अमेरिका कनेक्शन

जयपुर पुलिस ने 7 साल पहले एक मामले का खुलासा किया था। इसमें एक गिरोह व्यक्ति की ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जुटाता था। यह डाटा जुटाने के लिए अमेरिका की कंपनियों को रिश्वत देते थे। आरोपियों ने महारानी फार्म में एक कॉल सेंटर खोला था। आरोपी ईमेल पर लोन की किश्त कमा कराने और कम समय में अधिक पैसा कमाने का ऑफर भेजता था। केस में आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: नोएडा में ई सिम के नाम पर 15 लाख की साइबर ठगी, खुद को एयरटेल कर्मी बताकर दिया वारदात को अंजाम

First published on: Aug 01, 2025 02:14 PM

संबंधित खबरें