Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। घोषित विभिन्न योजनाओं में आप सरकार ने तीन डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 320 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है।
प्रस्तावित योजना के मुताबिक, प्रस्तावित तीन नए डबल डेकर फ्लाईओवर के निचले हिस्से में गाड़ियां जबकि ऊपरी हिस्से में मेट्रो ट्रेन चलेगी। इन फ्लाईओवरों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि अनुमान के मुताबिक इससे करदाताओं के करीब 121 करोड़ रुपये की बचत होगी।
और पढ़िए – Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज पेश करेंगे बजट, जानें किन क्षेत्रों पर होगा फोकस
जानें, डबल डेकर फ्लाईओवर से कौन-कौन से रूट कवर होंगे?
दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए बजट दस्तावेज में कहा गया है, तीन नए डबल डेकर फ्लाईओवर का विस्तार होगा।
1) भजनपुरा से यमुना विहार
2) आजादपुर से रानी झांसी चौराहा
3) साकेत से पुल प्रहलादपुर
परिवहन पर दिल्ली का बजट
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री गहलोत ने कोलम्बियाई अर्थशास्त्री गुस्तावो पेट्रो का हवाला दिया, जिन्होंने कहा था, “एक विकसित देश वह जगह नहीं है जहां गरीबों के पास कार हो; यह एक ऐसी जगह है जहां अमीर लोग सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं।”
और पढ़िए – Parliament Budget Session: नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही 23 मार्च तक के लिए स्थगित, ऑल पार्टी मीटिंग का विपक्ष ने किया बहिष्कार
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 26 नए फ्लाईओवर/अंडरपास/पुल परियोजनाओं के निर्माण की घोषणा की है। इनमें सराय काले खां से मयूर विहार तक बारापुला फेज 3 फ्लाईओवर, पंजाबी बाग से राजा गार्डन तक फ्लाईओवर और नजफगढ़ फिरनी में एलिवेटेड रोड जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
वित्त मंत्री गहलोत ने सड़कों और पुलों की परियोजनाओं के लिए कुल 3,126 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया। बजट पेपर के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 7,379 बसें चल रही हैं, जिनमें 300 इलेक्ट्रिक बसें हैं। गहलोत का कहना है कि 2023 के अंत तक दिल्ली में कुल 1900 इलेक्ट्रिक बसें होंगी जो सालाना 1.07 लाख टन Co2 उत्सर्जन को बचाने में मदद करेंगी।