---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली धमाके का एक और नया वीडियो सामने आया, दहशत में आए लोगों में मची अफरा-तफरी

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट 10 नवंबर को हुआ, तब से लेकर अब तक इसके कई वीडियो सामने आ चुके हैं. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है, जो एक होटल का है.

Author Written By: Shabnaz Updated: Nov 15, 2025 07:14
Delhi Blast new video
Photo Credit- X

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट को 5 दिन हो गए हैं. इस दौरान जांच टीमों ने हर एक एंगल से इस केस की जांच की है. अभी भी इसको लेकर जांच जारी है कि इस ब्लास्ट में और कौन-कौन शामिल था. इसके लिए टीमें पूरे इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है. वहीं, आसपास रहने वाले लोगों की दुकानों के CCTV की फुटेज सामने आ रही हैं, जिसमें ब्लास्ट के मंजर को देखा गया है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो एक होटल का है. इसमें देखा जा सकता है कि ब्लास्ट जैसे ही हुआ वहां पर मौजूद लोग दहशत में आ गए.

सामने आया नया सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली ब्लास्ट में दर्जनों निर्दोष लोगों की मौत हो गई. ये धमाका एक कार में किया गया. इस मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, इस धमाके को आतंकी हमला बताया गया है. धमाका करने में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. लाल किला से कुछ दूरी पर हुए इस धमाके के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक होटल में कुछ लोगों को आराम से बैठा हुआ देखा जा सकता है. कुछ ही सेकंड में वहां पर पूरी धरती हिल जाती है. बैठे हुए लोग दहशत में आकर उठ खड़े हुए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में दिल्ली जैसे भयंकर धमाके में 9 लोगों की मौत और 30 गंभीर घायल, शवों के उड़े चिथड़े

धमाका इतना तेज था कि वहां पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर क्या हुआ. वहां पर अफरातफरी का माहौल बन जाता है. डरे हुए लोगों को इधर-उधर जाते हुए देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---

दिल्ली के बाद श्रीनगर में धमाका

दिल्ली में धमाका अभी 5 दिन पहले ही हुआ है, इसी बीच श्रीनगर में भी पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट हो गया. यहां पर हुआ ये ब्लास्ट काफी खतरनाक था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें मौके पर मौजूद लोगों के चिथड़े उड़ गए. बताया जा रहा है कि धमाका इतना खतरनाक था कि आस-पास के घरों की खिड़कियां हिल गईं.

ब्लास्ट के अगले दिन ये वीडियो सामने आया था, जिसमें लोग भागते-दौड़ते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पुलिस स्टेशन के पास जबरदस्त धमाका, CCTV वीडियो आया सामने, दिल्ली ब्लास्ट से लिंक

First published on: Nov 15, 2025 07:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.