---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi New CM: BJP विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त, सीएम पर आज होगा फैसला

Delhi BJP New CM: दिल्ली सीएम फेस को लेकर आज बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हुई। अब शाम को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 19, 2025 13:59
BJP Parliamentary Board Meeting
Delhi New CM

BJP Parliamentary Board Meeting: दिल्ली में विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी आलाकमान ने दो केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया है। ये दोनों नेता आज शाम 7 दिल्ली के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के विधायकों की बैठक लेंगे। इसके लिए सभी विधायकों को 6 बजे कार्यालय पहुंचने का आदेश दिया गया है।

दिल्ली के सीएम का फैसला आज हुई पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में क्लियर हो गया। इसके बाद होने वाली विधायक दल की बैठक में आलाकमान के फैसले पर अंतिम मुहर लगेगी। नए सीएम को लेकर कई नामों की चर्चा चल रही है। इसमें प्रवेश वर्मा फ्रंट रनर है, क्योंकि उन्होंने नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया।

---विज्ञापन---

पीएम मोदी का स्वागत करेंगे झुग्गी के प्रधान

बीजेपी सूत्रों की मानें तो आज पीएम आवास पर कैबिनेट बैठक के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में कई सदस्य वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस बीच देर शाम बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक के अनुसार शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी का स्वागत झुग्गी के प्रधानों से कराया जाएगा। दिल्ली के सभी 250 क्लस्टर्स के प्रधान पीएम का स्वागत करेंगे।

पहली कैबिनेट बैठक में होंगे बड़े निर्णय

बीजेपी सूत्रों की मानें तो शपथ के बाद सीएम सभी मंत्रियों के साथ सचिवालय जाएंगे और शाम को पहली कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें बीजेपी के चुनावी वादों से जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे। यही वजह है कि शपथ समारोह का समय शाम की जगह  किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Delhi BJP CM के शपथ ग्रहण का समय क्यों बदला? सामने आई वजह

वहीं केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि सिद्धारमैया की तरह ही अरविंद केजरीवाल भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाते थे। अब जनता ने उनको सबक सिखाया है। डबल इंजन सरकार दिल्ली की स्थिति में सुधारेगी। पूरी दुनिया की नजर इस पर है। सीएम कोई भी हो लेकिन बीजेपी से होगा इस बात की मुझे खुशी है।

अच्छे से चलाएंगे विधानसभा

मुस्तफाबाद से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि नए सीएम के नाम पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई है। अब पार्टी को तय करना है कि अगला सीएम कौन होगा। पार्टी का कोई न कोई कार्यकर्ता ही सीएम बनेगा। हम लोग विधानसभा को अच्छे से चलाएंगे। बता दें कि मोहन सिंह विधानसभा में सबसे सीनियर होने के नाते स्पीकर पद के प्रबल दावेदार है।

ये भी पढ़ेंः Delhi CM की रेस में 3 नए दावेदार, अटकलों के बीच BJP विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 19, 2025 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें