Delhi BJP CM Oath Timing Change: दिल्ली चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद आज बीजेपी सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है। आज शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सीएम के नाम ऐलान होगा। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीएम का चुनाव निर्वाचित विधायकों में से होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
इस बीच मंगलवार शाम प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में तय हुआ शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी झुग्गी प्रधान करेंगे। क्लस्टर के प्रधान पीएम का मंच पर स्वागत करेंगे। इसी के साथ दिल्ली के 250 क्लस्टर्स को बड़ा मैसेज देने की तैयारी की जा रही है। बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ। वहीं शपथ के समय में बदलाव को लेकर भी बड़ी बात सामने आई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार पहले शपथ का समय शाम साढ़े 4 बजे का था। जिसे बदलकर अब दोपहर 12 बजे किया गया है। इसके पीछे की वजह कैबिनेट बैठक से जुड़ी है।
ये भी पढ़ेंः Delhi CM की रेस में 3 नए दावेदार, अटकलों के बीच BJP विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शपथ के बाद सीएम और सभी मंत्री सचिवालय जाएंगे। वहां पर पहली कैबिनेट बैठक करेंगे। पहली बैठक में बीजेपी के चुनावी वादों से जुड़े अहम फैसले लिए जाएंगे। यही वजह है कि शपथ समारोह का समय शाम की जगह सुबह किया गया है।
विधायक दल का मेन्यू आया सामने
वहीं आज दोपहर 1ः30 बजे रामलीला मैदान में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, तरुण चुघ शामिल होंगे। विधायक दल की बैठक में विधायकों को बैठक में गोल गप्पे और पाल क पत्ता चाट परोसा जाएगा। इनका स्वाद लेते हुए विधायक सीएम का चुनाव करेंगे। आलाकमान ने आज शाम 6 बजे सभी विधायकों को पहुंचने के लिए कहा है। शाम 7 बजे से विधायक दल की बैठक होगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi CMO के X अकाउंट को लेकर AAP-BJP में लड़ाई क्यों? सामने आई 3 बड़ी वजह