---विज्ञापन---

दिल्ली

‘महिलाओं को उनके अधिकार मिलेंगे…’, CM चुने जाने के बाद पहले इंटरव्यू क्या बोलीं रेखा गुप्ता?

Rekha Gupta oath taking Ceremony: दिल्ली बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने पहले इंटरव्यू में कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धताओं को पूरा करना ही मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 20, 2025 09:45
Delhi BJP CM First Interview
Delhi BJP CM Rekha Gupta

Delhi BJP CM First Interview: रेखा गुप्ता आज दिल्ली की 9वीं सीएम बन जाएंगी। उन्हें बुधवार रात बीजेपी विधायक दल की बैठक में दल का नेता चुना गया। आज रामलीला मैदान में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के डिप्टी सीएम पहुंचेंगे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में रेखा गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि इस देश की सभी बहनों और बेटियों के लिए है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता यमुना जी की सफाई करवाना है। पिछली सरकारों ने इसको लेकर जो भी बड़े-बड़े वादे किए वे सभी खोखले निकले। वहीं भ्रष्टाचार करने वाले दोषी नेताओं को एक-एक पाई का हिसाब देना होगा। रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को बनवाना और टूटी सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किए जाएंगे। वहीं कूड़े के ढेर को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां पर मैदान दिखाई देगा।

---विज्ञापन---

महिलाओं के मुद्दे उनकी प्राथमिकता

दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने जा रही रेखा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के मुद्दे उनकी प्राथमिकता में होंगे, उनके लिए उनका विशेष संदेश है, अपने अधिकारों के लिए उनकी लड़ाई… उन्हें अपने अधिकार मिलेंगे। मैं प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली में भाजपा आलाकमान के लोगों को यह अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। यह देश की महिलाओं के लिए गर्व की बात है। हमने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है। भाजपा की प्रत्येक प्रतिबद्धता को पूरी करना मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है।

ये भी पढ़ेंः Haryana की रेखा गुप्ता ही दिल्ली की CM क्यों? किन खूबियों के कारण BJP ने चुना

---विज्ञापन---

दिल्ली में बीजेपी ने किए ये वादे

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए। इसमें 2500 रुपये महीना, गर्भवती महिलाओं को हर महीने 21000 रुपये की मदद, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों को 3 हजार रुपये पेंशन देने का वादा किया गया है।

पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता इससे पहले 2007 और 2012 में दिल्ली नगर निगम में पार्षद रह चुकी हैं। उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग से आप उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29 हजार वोटों से हरा दिया। गौरतलब है कि रेखा गुप्ता, मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में बीजेपी की चौथी और दूसरी महिला सीएम होंगी।

ये भी पढ़ेंः Delhi AAP के नेता प्रतिपक्ष के 4 दावेदार कौन? जो Rekha Gupta को याद दिलाएंगे वादे

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 20, 2025 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें