---विज्ञापन---

दिल्ली

आप विधायक संजीव झा को विधानसभा से निकाला बाहर, जानिए क्यों हुआ एक्शन?

दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर और महादेव को लेकर सोमवार को बहस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने पूरे ऑपरेशन पर ही सवाल खड़ें कर दिए। इस बीच आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 4, 2025 18:06
Delhi News, AAP MLA Sanjeev Jha, Delhi Assembly, Speaker Vijendra Gupta, Delhi, दिल्ली समाचार, आप विधायक संजीव झा, दिल्ली विधानसभा, अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली
आप विधायक संजीव झा सदर से बाहर

आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को दिल्ली विधानसभा से बाहर निकाला गया है। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि आप विधायक ने बहस के दौरान सदन में गलत शब्दों का प्रयोग किया है। जिसके बाद उन्हें मार्शल के जरिए विधानसभा से बाहर निकाला गया है। स्पीकर का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आप विधायक ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है।

पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी

दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर और महादेव को लेकर सोमवार को बहस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने पूरे ऑपरेशन पर ही सवाल खड़ें कर दिए। इस बीच आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने संजीव झा को मार्शल द्वारा सदर से आउट कराया। जिस पर आप के अन्य विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा काटा। आप विधायकों ने स्पीकर द्वारा की गई कार्रवाई पर सवाल खड़ें कर दिए। उनका कहना है कि स्पीकर ने आप विधायक पर गलत कार्रवाई की है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘कपड़े फाड़े, चेन झपटी और भाग गया’, लोकसभा की महिला सांसद ने सुनाई आपबीती

मंत्री कपिल मिश्रा ने विपक्ष पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने संबोधन के दौरान आप विधायकों पर निशाना साध। उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर सेना के शौर्य पर चर्चा को रोकने की कोशिश कर रहा है। जब कोई आतंकवाद मरता है तो केजरीवाल के चाटूकार रोना शुरू कर दते हैं। भाजपा विधायक तरविंदर मारवाह ने कहा कि पहलगाम हमले की पूरी दुनिया निंदा की थी, लेकिन विपक्ष इस पर भी सवाल कर रहा है। आखिर विपक्ष चाहता क्या है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: स्कूल बचाने के लिए AAP का “विशाल प्रदर्शन”, संजय सिंह बोले- शिक्षा के खिलाफ एक भी साजिश नहीं चलने देंगे

केजरीवाल ने मांगे थे सबूत

मंत्री आशीष सूद ने कहा कि केजरीवाल ने पहले सेना की कार्रवाई के सबूत मांगे थे, आज भी आप नेता उसी मोड में हैं। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति उनके मन में कोई सहानुभूति नहीं है। भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान में कई जगहों पर बमबारी कर रही थी, तब पाकिस्तान ने इसे रोकने की मांग की थी और विपक्ष इस पर भी सवाल कर रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘दुनिया की शिक्षा व्यवस्था और भारत’ वीडियो सीरीज शुरू, मनीष सिसोदिया ने बताया कैसे एजुकेशन में आगे हैं जापान-चीन

आप विधायक ने रखा अपना पक्ष

आप विधायक संजीव झा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सोमवार को विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही थी। इस बीच मैंने एक सवाल किया कि जब हमारी सेना पाकिस्तान के ऊपर हमला कर रही थी तो बढ़त होने के बाद भी सीजफायर क्यों किया गया? साथ ही सीजफायर की घोषणा पहले अमेरिका क्यों की। संजीव झा का कहना है कि इस सवाल के बाद ही मुझे सदन से बाहर निकाल दिया गया। आज आपने मुझे तो बाहर निकाल दिया लेकिन देश की 140 करोड़ की जनता और उनके सवालों को कैसे बाहर निकालोगे?

First published on: Aug 04, 2025 03:51 PM

संबंधित खबरें