Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। नतीजों से पहले ही आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय सिंह ने दावा किया है कि आप के 7 विधायकों को बीजेपी के लोगों के फोन आए हैं। इन विधायकों को आम आदमी पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए 13 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Exit Poll के नतीजों पर क्या बोली Aap? केजरीवाल मारेंगे चौका या BJP को मौका
संजय सिंह ने कहा कि हमने विधायकों से ऐसी कॉल्स को रिकॉर्ड करने और शिकायत करने की बातें कही हैं। अगर उनसे कोई मिलने की कोशिश करे तो उसका चोरी-छिपे वीडियो बना लें। भाजपा ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। देश के बाकी हिस्सों की तरह बीजेपी दिल्ली में भी पार्टियों को तोड़ने की राजनीति शुरू कर चुकी है। वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि जो एग्जिट पोल आए हैं, उनकी उम्र सिर्फ एक दिन है। असली नतीजे जब घोषित होंगे तो दिल्ली में फिर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, “Seven MLAs (of AAP) have received phone calls from some BJP elements, who have offered to give them Rs 15 crore to leave the Aam Aadmi Party and join the BJP… We have told the MLAs to record such audio calls and complain about it. If… pic.twitter.com/YbYhfu7rEC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 6, 2025
एग्जिट पोल सिर्फ एक दिन के लिए
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी अगर एग्जिट पोल के नतीजों से खुश है तो उसको एग्जिट पोल के आधार पर अपनी सरकार बना लेनी चाहिए। अपना सीएम और मंत्री बना लेने चाहिए। उन्होंने दोहराया कि असली नतीजे घोषित होने के बाद आप की ही सरकार बनेगी। ये एग्जिट पोल सिर्फ एक दिन के लिए हैं। चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाएं पहले देश में होती थीं, अब इन पर सरकार पूरी तरह से नियंत्रण कर चुकी है।
यह भी पढ़ें:Delhi Elections: दिल्ली में अगर BJP को जीत मिली तो राष्ट्रीय राजनीति में होंगे ये 5 बदलाव
अब ये संस्थाएं सरकार के बजाय बीजेपी के विभागों की तरह काम कर रही हैं। देश में लगातार लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर किया जा रहा है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार को ही चुनेगी। जनता ने केजरीवाल सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को देखते हुए वोटिंग की है। नतीजे उनके ही पक्ष में आएंगे।