Delhi Assembly Elections 2025: आखिरकार अवध ओझा नेता बन ही गए, हाल ही में आप पार्टी ज्वाइन की और उसके बाद राजनीति में बदलाव की बात करते नजर आए, खैर अब अवध ओझा दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर भाग्य आजमाएंगे। आप के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा है।
यहां बता दें कि कभी मनीष सिसोदिया की सीट रही पटपड़गंज अब अवध ओझा के नाम कर दी गई, ये फैसला थोड़ा मुश्किल था पर ऐसा पार्टी ने क्यों किया? आइए जरा समझते हैं।
पटपड़गंज विधानसभा की जनता ने मुझे दिया भरपूर प्यार और आशीर्वाद🙏
🔷 पटपड़गंज की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाकर भेजा और मैं दिल्ली में काम कर पाया
---विज्ञापन---🔷 पटपड़गंज शिक्षा क्रांति का केंद्र रहा है और अब @kafiravadh जी पटपड़गंज सीट से इस क्रांति को आगे बढ़ायेंगे
🔷 जंगपुरा से… pic.twitter.com/5h7iaEf3z7
— AAP (@AamAadmiParty) December 9, 2024
सिसोदिया की सीट में बदलाव करने का ये है कारण
दरअसल, हाल ही में कथित शराब नीति घोटाले में पार्टी को छवि को ध्यान में रखते हुए मनीष सिसोदिया को एक ऐसी सीट देना चाहती थी जहां पर पार्टी के बेस कैडर बेहद मजबूत हो। इसके अलावा सिसोदिया की सीट में बदलाव करने का कारण ये भी था की पिछली बार इस सीट पर जीत का मार्जिन कम था।
केवल 3 हजार वोटों से जीता था पिछला चुनाव
राजनीतिक पंड़ितों की मानें तो पटपड़गंज सीट पर पिछली बार सिसोदिया बहुत ही कम अंतर से चुनाव जीते थे। चुनाव आयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में सिसोदिया और बीजेपी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के बीच जीत का अंतर 3 हजार वोटों का रहा था।
जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने 20 से जायदा रैलियां की
जेल से रिहा होने के बाद मनीष सिसोदिया ने करीब 20 से जायदा रैली की ऐसे में इस सीट में बदलाव का एक बड़ा कारण ये भी है की इस सीट में उत्तराखंड के वोटर्स की संख्या काफी ज्यादा है और इसलिए पार्टी पिछले चुनावों के नतीजों को ध्यान में रखकर इस बार मनीष सिसोदिया के नाम पर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती थी। इसलिए मनीष सिसोदिया को जंगपुरा की चुनाव लड़ाने का फैसला लिया गया
आप ने अब तक 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। नवंबर 2024 में पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। अब तक आप ने 31 सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।