Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। एनडीए गठबंधन के तहत चिराग पासवान ने भी दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवार की लिस्ट जारी की। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP R) ने देवली सीट से दीपक तंवर से चुनावी मैदान में उतारा।
दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एनडीए के घटक दलों को दो सीटें दीं। एक सीट जेडीयू के लिए तो दूसरी सीट एलजेपी के लिए छोड़ी। इसी के तहत चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी आर की दिल्ली चुनाव में एंट्री हो गई। इसे लेकर पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत छूट मिले’, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दिल्ली विधानसभा चुनाव में #NDA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। देवली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से NDA समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का उम्मीदवार होगा।
पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री… pic.twitter.com/hgCwtODNSg---विज्ञापन---— Lok Janshakti Party (@LJP4India) January 17, 2025
दिल्ली की देवली सीट से LJP R के उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव
एलजेपी आर ने कहा कि एनडीए गठबंधन के तहत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेगी। देवली विधानसभा क्षेत्र से NDA समर्थित एलजेपी आर का प्रत्याशी होगा। पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सहमति से दीपक तंवर के नाम पर अपनी सहमति और स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें : Delhi Elections : कांग्रेस के बड़े वादे, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और फ्री राशन
दीपक तंवर का मिला टिकट
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दीपक तंवर को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में देवली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दीपक तंवर को देवली की जनता अपना स्नेह और समर्थन देगी। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया।