Delhi New Government Latest Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 खत्म हो चुके हैं। करीब 27 साल बाद भाजपा ने चुनाव जीता और 70 में से 48 सीटें जीती। आम आदमी पार्टी ने 40 सीटों का नुकसान उठाया और वह 22 सीटें ही जीत पाई। वहीं कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
एक ओर जहां दिल्ली में भाजपा की धुआंधार जीत की चर्चा है, वहीं अरविंद केजरीवाल की हार भी सुर्खियों में है। अब क्योंकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं तो अगले 15 दिन दिल्ली की सियायत में काफी अहम रहने वाले हैं। क्योंकि अगले 15 दिन कई घटनाक्रम होंगे और दिल्ली की नई सरकार सामने आएगी। आइए जानते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अब आगे क्या घटनाक्रम होंगे?
VIDEO | Analysing the BJP’s win in Delhi elections, JD(U) leader Sanjay Jha (@SanjayJhaBihar) says, “I was there in Delhi during the elections, I said that 70 pc of the area of Delhi has become like that of slums. Villages of Bihar are 100 times better. Many leaders of the… pic.twitter.com/zx4N46w4wv
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
आज भाजपा विधायक दल की बैठक संभव
दिल्ली में आज भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। भाजपा हाईकमान मुख्यमंत्री चेहरे पर विचार कर रहा है और इस बैठक में नाम का ऐलान हो सकता है। विधायक दल के नेता को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के दावेदार
दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने वाले दावेदारों में सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का है, क्योंकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को हराया है। अगर भाजपा सिख चेहरे को प्रमोट करती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी रेस में है। पूर्वांचल को साधने के लिए, किसी पूर्वांचली को मंत्री बनाया जा सकता है, PM मोदी इसके संकेत दे चुके हैं।
एक महिला भी दिल्ली सरकार में रहेगी, ऐसे में रेखा गुप्ता की लॉटरी लग सकती है। स्मृति ईरान का नाम भी मुख्यमंत्री बनने वालों की रेस में है। प्रवेश वर्मा के अलावा पवन शर्मा और मोहन सिंह बिष्ट भी दावेदार हैं।
VIDEO | Here’s what Delhi BJP chief Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) said on party winning Delhi elections.
“This is the result of all party workers’ hard work. All of us follow the directions of PM Modi and our national leadership… This is the victory of the people of… pic.twitter.com/yYCTSmgtEu
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
कैबिनेट का गठन, विभागों का बंटवारा
मुख्यमंत्री चेहरे का नाम फाइनल होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। अगर आज विधायक दल का नेता चुना जाता है तो अगले 4-5 दिन में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। इस बीच कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों के नाम तय होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में अकेले मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं। कैबिनेट का गठन बाद में हो सकता है। मुख्यमंत्री कुछ मंत्रियों के साथ भी शपथ ले सकते हैं। बाद में मुख्यमंत्री कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। कैबिनेट का गठन होने के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा होगा।