---विज्ञापन---

‘कारणों से परे कोई बड़ी चीज, कभी न कभी आएगी लोगों के सामने’, हार के बाद पहली बार सामने आए सौरभ भारद्वाज

Greater Kailash Election Result: साउथ दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा की शिखा राय ने 3 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है। जानें अपनी हार को लेकर सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 8, 2025 17:24
Share :
Saurabh Bhardwaj
आप नेता सौरभ भारद्वाज।

Delhi Assembly Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गजों को हार मिली है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नेताओं को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अपनी हार के बाद सौरभ भारद्वाज पहली बार मीडिया के सामने आए। आम आदमी पार्टी की हार पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन सब कारणों के परे कोई बड़ी चीज है, कोई विचित्र चीज है और वो कभी ना कभी लोगों के सामने आएगी। उन्होंने कहा, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, आम आदमी पार्टी एक बार फिर आगे आएगी।

---विज्ञापन---

शिखा राय से हारे सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर भाजपा की शिखा राय ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने सौरभ भारद्वाज की लगातार चौथी बार जीत का सपना तोड़ दिया। ग्रेटर कैलाश सीट पर भाजपा की शिखा राय ने सौरभ भारद्वाज को पटखनी देते हुए पहली बार जीत दर्ज की है।

3188 वोटों से हारे सौरभ भारद्वाज

मतगणना में भाजपा की शिखा राय को 49594 वोट मिले, जबकि आप के सौरभ भारद्वाज को 46406 वोट मिल हैं। शिखा राय ने सौरभ भारद्वाज को 3188 वोटों के अंतर से हराया। कांग्रेस के उम्मीद्वार गर्वित सिंघवी तीसरे नंबर पर रहे। उनको केवल 6711 वोट ही मिले।

3 बार विधायक रह चुके हैं सौरभ 

दिल्ली के इस सीट से सौरभ भारद्वाज लगातार 3 बार विधायक रह चुके हैं। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज को 60,372 वोट मिले थे, जबकि भाजपा की शिखा राय को 43,563 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस के सुखबीर सिंह पंवार तीसरे नंबर पर रहते हुए 3,339 वोट हासिल किए थे। उससे पहले 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में सौरभ भारद्वाज 57,589 वोट हासिल करके विधायक बने थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के राकेश कुमार गुलैया को 43,006 वोट मिले थे। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस उम्मीद्वार शर्मिष्ठा मुखर्जी को केवल 6,102 वोट ही मिले थे। सौरभ भारद्वाज 2013 के चुनाव में पहली बार विधायक बने थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 08, 2025 05:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें