---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में इतने दिन नहीं बिकेगी शराब! जानें कब लागू होने वाला है ड्राई डे?

Delhi Dry Day : दिल्ली में शराब की बिक्री रोकने के लिए आदेश जारी किया है! शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठानों शराब बेचने और परोसने की अनुमति नहीं होगी।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 22, 2025 13:55

Delhi Dry Day : दिल्ली में चार दिन शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं. चारों दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान होटल, रेस्तरां और क्लबों में भी शराब नहीं परोसी जाएगी। इसको लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में साफ कर दिया गया है कि भले किसी के पास कोई भी लाइसेंस हो लेकिन शराब परोसने या बेचने की अनुमति नहीं है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी चुनाव के मद्देनजर अगले महीने कम से कम चार दिन तक शराब की बिक्री बंद रहने वाली है। इसको लेकर दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा हाल में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि ड्राई डे के दौरान किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले प्रतिष्ठानों में शराब बेचने और परोसने की अनुमति नहीं होगी।

---विज्ञापन---

आदेश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 3 फरवरी की शाम 6 बजे से 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक ड्राई डे रहेगा। इसके बाद 8 फरवरी को मतगणना वाले दिन भी ड्राई डे रहेगा। आबकारी आयुक्त ने विभिन्न आबकारी लाइसेंसों के लिए आबकारी नियम-2010 के तहत शुष्क दिवस यानी ड्राई डे ​​घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : टिकटॉक पर वीडियो बनाना पड़ा भारी, पिंजरे में शेर ने शख्स पर किया हमला, ऐसे बची जान

---विज्ञापन---

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होने वाला है। सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होने हैं जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, 96 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें : Viral Video: मजे के चक्कर में पड़ गए लेने के देने; सुपर-ग्लू से प्रैंक करना पड़ा भारी

AAP के स्टार प्रचारक!

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समेत सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और हरभजन सिंह के साथ-साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 22, 2025 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें