Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं का नाम भी शामिल है। पहली सूची में पार्टी ने 2 महिलाओं को टिकट दिया था। दूसरी सूची में बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आए नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर से टिकट दिया है। वहीं, पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोतीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। ये मदनलाल खुराना की पारंपरिक सीट हुआ करती थी। दूसरी लिस्ट में दो महिला उम्मीदवार SC हैं, कुल 3 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर बिहार के वोटर्स का दबदबा, क्या BJP लगा पाएगी AAP के गढ़ में सेंध?
वहीं, अभय वर्मा को लक्ष्मीनगर से टिकट दिया गया है। वे पिछला चुनाव हार गए थे। करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह विष्ट को बड़ा झटका पार्टी ने दिया है। उनका टिकट काटकर कपिल मिश्रा पर दांव खेला गया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 4 जनवरी को पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 2 महिलाओं समेत 29 कैंडिडेट्स का ऐलान किया गया था। अब सिर्फ 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है। आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने अब तक 48 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया है। 22 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना बाकी है।
BJI ने विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
---विज्ञापन---कपिल मिश्रा को करावल नगर से..हरीश खुराना को मोती नगर से..
प्रियंका गौतम (जो हाल ही में आप से भाजपा में शामिल हुई हैं) को कोंडली से मैदान में उतारा गया #BreakingNews #BJP2ndList #vidhanSabhaElection #Election pic.twitter.com/xEOHCqsLXn
— AJIT SINGH JOURNALIST 🇮🇳 (@reporterajits99) January 11, 2025
23 फरवरी को समाप्त होना है विधानसभा का कार्यकाल
शुक्रवार रात को भी 41 प्रत्याशियों के चयन के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। हालांकि सभी सीटों पर चर्चा नहीं होने के बाद मामले को शनिवार को होने वाली सीईसी की बैठक के लिए टाल दिया गया था, जिसके बाद अब दूसरी सूची का ऐलान किया गया है। बता दें कि राजधानी में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रकिया शुरू कर दी है। सोमवार को राजधानी में गजट अधिसूचना जारी कर दी गई थी। शुक्रवार से नामांकन का काम शुरू हो चुका है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 तय की गई है। दिल्ली की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होगा।
ये भी पढ़ेंः Nupur Sharma की दिल्ली BJP में फिर से एंट्री! बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें