---विज्ञापन---

कांग्रेस से आए नीरज बसोया पर दांव, करावल नगर से मौजूदा विधायक का टिकट कटा; BJP की दूसरी लिस्ट के क्या मायने?

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है, 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस से आए नेताओं पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 11, 2025 21:50
Share :
Delhi Assembly Elections 2025

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। दूसरी लिस्ट में 5 महिलाओं का नाम भी शामिल है। पहली सूची में पार्टी ने 2 महिलाओं को टिकट दिया था। दूसरी सूची में बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर आए नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर से टिकट दिया है। वहीं, पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोतीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। ये मदनलाल खुराना की पारंपरिक सीट हुआ करती थी। दूसरी लिस्ट में दो महिला उम्मीदवार SC हैं, कुल 3 उम्मीदवार अनुसूचित जाति से हैं।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर बिहार के वोटर्स का दबदबा, क्या BJP लगा पाएगी AAP के गढ़ में सेंध?

---विज्ञापन---

वहीं, अभय वर्मा को लक्ष्मीनगर से टिकट दिया गया है। वे पिछला चुनाव हार गए थे। करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह विष्ट को बड़ा झटका पार्टी ने दिया है। उनका टिकट काटकर कपिल मिश्रा पर दांव खेला गया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 4 जनवरी को पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें 2 महिलाओं समेत 29 कैंडिडेट्स का ऐलान किया गया था। अब सिर्फ 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है। आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। कांग्रेस ने अब तक 48 सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया है। 22 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना बाकी है।

23 फरवरी को समाप्त होना है विधानसभा का कार्यकाल

शुक्रवार रात को भी 41 प्रत्याशियों के चयन के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। हालांकि सभी सीटों पर चर्चा नहीं होने के बाद मामले को शनिवार को होने वाली सीईसी की बैठक के लिए टाल दिया गया था, जिसके बाद अब दूसरी सूची का ऐलान किया गया है। बता दें कि राजधानी में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रकिया शुरू कर दी है। सोमवार को राजधानी में गजट अधिसूचना जारी कर दी गई थी। शुक्रवार से नामांकन का काम शुरू हो चुका है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 तय की गई है। दिल्ली की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होगा।

ये भी पढ़ेंः Nupur Sharma की दिल्ली BJP में फिर से एंट्री! बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 11, 2025 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें