---विज्ञापन---

Delhi AQI: दिल्ली की जहरीली हवा में कुछ सुधार, दशहरा पर आतिशबाजी और पटाखों का नहीं दिखा खास असर

Delhi Air Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा में पहले से मामूली सुधार देखने को मिला है। दशहरा के बाद माना जा रहा था कि एक्यूआई गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है। लेकिन रावण जलाने और पटाखे फोड़ने के बाद भी दिल्ली की एयर क्वालिटी पर खास असर नहीं हुआ। बुधवार को दिल्ली के एक्यूआई में सुधार दिखा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 25, 2023 09:33
Share :
Delhi AQI, Delhi Weather News
दिल्ली की हवा में पहले से सुधार देखने को मिला है। फोटो क्रेडिट-एएनआई

Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दशहरा पर एक्यूआई चिंताजनक हालत में पहुंच गया था। लेकिन दशहरा के बाद बुधवार को दिल्ली की जहरीली हो चुकी हवा में कुछ सुधार देखने को मिला। त्योहारों के बीच दिल्ली और एनसीआर के लोगों को प्रदूषण बढ़ने की हर बार चिंता होती है। क्योंकि दिल्ली और एनसीआर में त्योहार पर जमकर आतिशबाजी की जाती है। पटाखे जलाए जाने के कारण दिल्ली की हवा बिगड़ जाती है।

यह भी पढ़ें-‘सबसे सेक्सुअली एक्टिव महिला’…एक साल में 300 लोगों से किया सेक्स, डेटिंग ऐप से खोजे पार्टनर

---विज्ञापन---

एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ जाती है। लेकिन इस बार दशहरा के बाद दिल्ली की एयर क्वालिटी पर खास असर नजर नहीं आया है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सुबह के समय दिल्ली के एक्यूआई में सुधार नजर आया है। दिल्ली का टोटली एयर क्वलिटी इंडेक्स 190 दर्ज किया गया है। मंगलवार को ये लगभग 303 दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें-Weather Update Today: 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छाएगी धुंध; मौसम को लेकर IMD का अपडेट

---विज्ञापन---

वहीं, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 नोट किया गया था। यह काफी खराब श्रेणी माना जाता है। रविवार के मुकाबले इसमें 50 अंकों की गिरावट रही थी। वहीं, 3 इलाकों में तो हवा काफी खराब नोट की गई थी। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा था। गुरुग्राम की हवा सबसे बेहतर नोट की गई थी।

26 अक्टूबर को फिर खराब होगी हवा!

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया है कि बुधवार को दिन में हवा का स्तर खराब हो सकता है। 26 अक्टूबर को भी एक्यूआई में बढ़ने के आसार जताए गए हैं। दिल्ली सरकार फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा फेज शुरू कर चुकी है।

जिसके तहत ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान को चलाने का फैसला लिया जा चुका है। यह अभियान गुरुवार से शुरू किया जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की ओर से मीटिंग ली गई थी। जिसमें इसको लेकर फैसला लिया गया था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 25, 2023 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें