Australia woman annie knight story: आस्ट्रेलिया की एक 26 साल की महिला ने एक साल में 300 लोगों के साथ सोने की बात शेयर की है। महिला ने बताया कि वह डेटिंग ऐप के जरिए अपने पार्टनर खोजती थी। हैरानी की बात है कि जिन लोगों के साथ यौन क्रिया की, उनमें लड़कियां भी शामिल थीं। महिला ने अब इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए अपने अनुभव शेयर किए हैं। महिला का नाम एनी नाइट है, जो मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है। महिला ने दावा किया कि उसके बारे में एक शख्स ने घोस्ट तक बता दिया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
महिला ने बताया कि वह इस बात से नाराज है कि एक आदमी उसकी कामुक क्रिया का मूल्यांकन कैसे कर सकता है। महिला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपने अनुभव शेयर किए हैं। एनी नाइट ने कहा कि जो आदमी घोस्ट बता रहा है, वह हो सकता है कि उसे जानता ही न हो। नाइट कहती हैं कि वे अपनी सेक्स लाइफ को लेकर कॉम्प्लिकेटेड रही हैं। जब तक उससे नहीं पूछता, वे अपनी सेक्स पार्टनर के साथ कभी पास्ट को शेयर नहीं करतीं।
यह भी पढ़ें-‘भाई या कसाई’…आशिक के साथ पार्क में बैठी थी बहन, गुस्से में ब्वॉयफ्रेंड पर किए चाकू से वार
जिस आदमी ने उन्हें घोस्ट बताया, हो सकता है कि वह उनका लेख देख घबरा गया हो। जिसके बाद कहा हो कि ऐसी लड़की संग नहीं रहना चाहता। उसके बारे में मेरी सोच यही है कि वह अच्छा हो सकता है। लेकिन मुझे जज करने में धोखा खा सकता है। द काइल एंड जैकी ओ शो में पहली बार एनी ने कबूल किया था कि वे 300 लोगों के साथ सो चुकी हैं। उनका सफर काफी मस्ती और मौज से भरा रहा। हालांकि एक ही दिन में 5 लोगों से सेक्स की बात भी कबूल की।
फॉलोअर्स लगातार कर रहे हैं पोस्ट
नाइट के कई फॉलोअर्स ने अपना कमेंट भी न चाहने के बाद भी पोस्ट पर किया। एनी का मानना है कि उनका एक साल में 300 लोगों से सेक्स करना खुद को मजबूत बनाता है। हालांकि मेरी पोस्ट के बाद लोग मुझसे नफरत भी करते होंगे। लेकिन मैं खुद मजबूत को मानती हूं। एनी का मानना है कि जब आपकी ऐज 40 साल की हो जाएगी, तभी आप सोचेंगे कि दूसरों की नजर में कैसे थे। अब बाजी कैसे पलट गई।
एक फॉलोअर्स कहता है कि आपको पार्टनर को ये बताना चाहिए कि कितने और लोगों से रिलेशन है। नाइट की पोस्ट से लगता है कि वे सिर्फ अपने ऊपर मीडिया का ध्यान करना चाहती हैं। उन्हें नफरत करने वालों से कोई परेशानी नहीं है। पोस्ट लाइमटाइम में आने के बाद एनी ने एक फोटो भी शेयर की है। जिस पर लिखा है कि प्रोवोलिंग फॉर 301, एनी कहती हैं कि उनको सेक्स अच्छा फील कराता है। इसका मेन मोटिव भी यही है।
सेक्स जितना गंदा होगा, उतना मजा आएगा
एनी ये भी स्वीकार करती हैं कि सेक्स में उनके पार्टनर पुरुष और औरतें दोनों रहे। वे डेटिंग ऐप्स के जरिए अपने सेक्स पार्टनर्स को चूज करती थीं। वे अपना रोस्टर भी रेगुलरली स्पीड डायल पर रखती हैं। काफी उत्साह से कहती हैं कि जितना गंदा होगा, सेक्स उतना ही अच्छा होगा। नाइट को ऑस्ट्रेलिया से सबसे सेक्सुअली एक्टिव महिला करार दिया गया है। वे कहती हैं कि जब बेडरूम की बात आती है, तो कुछ भी लिमिट नहीं रहती। मैं सेक्स के लिए कुछ भी करने को रैडी हूं। उनके पास ओनलीफैंस अकाउंट है, जिससे उनको रोज 1 हजार डॉलर की कमाई होती है।