---विज्ञापन---

Delhi Air Quality: लगातार जहरीली हो रही है दिल्ली की हवा, महीने के पहले दिन AQI पहुंचा 373

Delhi Air Quality: नवंबर महीने के पहले दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 दर्ज किया गया। एनसीआर में डीजल से चलने वाले बसों पर रोक लगा दिया गया है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 1, 2023 11:07
Share :
Delhi Air Quality

Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार (1 नवंबर) को लगातार पांचवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। क्योंकि बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 पर पहुंच गया। जबकि, बीते दिन यानी 31 अक्टूबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 214 दर्ज किया गया था।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उसके उपनगरों में मंगलवार को धुंध छाई रही और शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार (30 अक्टूबर) को यह 347 और रविवार को 325 था। इस बीच, आर्थिक राजधानी मुंबई में हवा की गुणवत्ता 173 AQI के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में थी।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

लगातार खराब हो रही हवा पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने  मंगलवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार को वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उनके द्वारा शुरू किए गए उपायों को गिनाते हुए एक हफ्ते के भीतर हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में मंदिर से मीट दुकानों की कितनी दूरी है जरूरी? MCD ने बनाई नई पॉलिसी

पीठ ने कहा, “संबंधित राज्यों को एक हलफनामा दायर करना चाहिए जिसमें बताया जाए कि उन्होंने स्थिति को बचाने के लिए क्या कदम उठाए हैं। हम दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान राज्यों से एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दाखिल करने का आह्वान करते हैं।” न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति पी के मिश्रा ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 नवंबर की तारीख तय की।

दिल्ली-एनसीआर में डीजल से चलने वाली बसों की पर रोक

दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने निर्देश दिया है कि बुधवार से हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी आने वाली सभी बसों को इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-VI डीजल पर चलना होगा, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर क्षेत्रों से आने वाली बसों को शहर आते समय इन मानदंडों का पालन करना होगा।

अच्छा वायु गुणवत्ता कब माना जाता है?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 0 और 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

First published on: Nov 01, 2023 09:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें