---विज्ञापन---

दिल्ली में मंदिर से मीट दुकानों की कितनी दूरी है जरूरी? MCD ने बनाई नई पॉलिसी

MCD House passes policy for meat shops : आगामी हिन्दू त्योहारों के लिए दिल्ली में एमसीडी हाउस ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत मंदिर से मांस की दुकानों के लिए न्यूनतम 150 मीटर की दूरी तय की गई है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 31, 2023 21:50
Share :

MCD House passes policy for meat shops : एमसीडी हाउस ने धार्मिक स्थलों(मंदिर) से मांस की दुकानों के लिए न्यूनतम 150 मीटर की दूरी की नीति पारित की है। बता दें कि MCD हाउस की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें धार्मिक स्थलों से मांस की दुकानों के लिए न्यूनतम 150 मीटर की दूरी रखे जाने की बात कही गई थी, जिसे एमसीडी हाउस में काफी विरोध के बीच प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

यह भी पढ़ें- Twitter War: शिवराज बोले, कमलनाथ-दिग्विजय हैं ‘जय-वीरू’, कमलनाथ बोले- गब्बर का हिसाब करेंगे

---विज्ञापन---

प्रस्ताव को एमसीडी हाउस की मंजूरी

बता दें कि मांस की दुकान और धार्मिक स्थल के बीच न्यूनतम 150 मीटर की दूरी की शर्त, मांस की दुकानों के लिए नए लाइसेंस देने की प्रस्तावित नीति का हिस्सा है, जिसे मंगलवार को एमसीडी हाउस की मंजूरी मिल गई है। यह उन कई प्रस्तावों में से एक था, जिन्हें एमसीडी हाउस ने कार्यवाही के दौरान हंगामे के बीच पारित कर दिया।

क्या है नई नीति ?

मंगलवार को सदन में पेश एजेंडे के अनुसार, प्रस्तावित नीति मांस की दुकानों, मांस प्रसंस्करण इकाइयों, पैकेजिंग या स्टोरेज प्लांट्स और ऐसे अन्य प्रतिष्ठानों(establishments) के लिए नए लाइसेंस देने या लाइसेंस के मॉडर्नाइजेशन से संबंधित है। एमसीडी हाउस की कार्यवाही के अनुसार, प्रस्ताव में मांस की दुकान और मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या अन्य धार्मिक स्थानों के बीच न्यूनतम 150 मीटर की दूरी की शर्त लगाई गई है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 31, 2023 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें