Delhi Air Pollution: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क (ऑफ रोड/ऑन रोड) को दोगुना कर दिया है। एनडीएमसी ने यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के दिशानिर्देशों के आधार पर लिया है। दिवाली की रात दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था, जबकि पटाखों के उत्पादन, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। अब, पॉल्यूशन से निपटने के लिए एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिवाली के बाद 13 नवंबर को सुबह 6 बजे दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 266 दर्ज किया गया। ऐसे में हवा और ज्यादा खराब न हो इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
NDMC ने पार्किंग शुल्क को बढ़ाकर दोगुना किया
एनडीएमसी ने एक आदेश में कहा कि नई पार्किंग रेट 31 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेंगी। नगर निकाय ने कहा कि यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM’s) के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के ‘चरण IV’ के अनुसार लिया गया है।
Due to increasing pollution, the New Delhi Municipal Council (NDMC) has decided that the Parking fees (off road/on road) have been enhanced to twice of the existing to discourse private transport for the parking managed by NDMC through its own staff till 31st January 2024.
---विज्ञापन---NDMC… pic.twitter.com/pCjJcBrpeG
— ANI (@ANI) November 13, 2023
31 जनवरी 2024 तक लागू होंगे नियम
दिल्ली नगर पालिका परिषद की और से कहा गया है कि दिल्ली में जीआरएपी (GRAP) के चौथे स्टेप को देखते हुए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले के बाद शहर में प्राइवेट व्हीकल्स की आवाजाही कम होगा और इससे पॉल्यूशन कम होगा। NDMC ने जो दुगुना पार्किंग शुल्क लेने का नियम लगाया है वह 31 जनवरी 2024 तक लागू होंगे। यह ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों ही तरह के वाहनों पर लागू होगा।
कई नियम लगाने के बाद भी साफ नहीं हो रही दिल्ली की हवा
अरविंद केजरीवाल सरकार ने पॉल्यूशन से निपटने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले लोगों से पटाखा नहीं जलाने का आग्रह किया था। यहां तक की पटाखा के प्रोडक्शन, पटाखा फोड़ने और जलाने पर प्रतिबंध भी लगाया गया था, लेकिन लोग नहीं मानें। दिवाली के मौके पर लोगों ने जमकर पटाखे जलाए जिसके चलते शहर की हवा में जहर घुल रहा है।