---विज्ञापन---

Delhi Air Pollution: पॉल्यूशन से निपटने के लिए NDMC का बड़ा फैसला, पार्किंग शुल्क को बढ़ाकर दोगुना किया

Delhi Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन के बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने पार्किंग शुल्क (ऑफ रोड/ऑन रोड) को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। एनडीएमसी ने यह फैसला पॉल्यूशन को कम करने के लिए लिया है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 13, 2023 22:05
Share :
Delhi Air Pollution
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग शुल्क (ऑफ रोड/ऑन रोड) को दोगुना कर दिया है। एनडीएमसी ने यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के दिशानिर्देशों के आधार पर लिया है। दिवाली की रात दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था, जबकि पटाखों के उत्पादन, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा हुआ था। अब, पॉल्यूशन से निपटने के लिए एनडीएमसी ने पार्किंग शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिवाली के बाद 13 नवंबर को सुबह 6 बजे दिल्ली एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 266 दर्ज किया गया। ऐसे में हवा और ज्यादा खराब न हो इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

---विज्ञापन---

NDMC ने पार्किंग शुल्क को बढ़ाकर दोगुना किया

एनडीएमसी ने एक आदेश में कहा कि नई पार्किंग रेट 31 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेंगी। नगर निकाय ने कहा कि यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM’s) के ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के ‘चरण IV’ के अनुसार लिया गया है।

31 जनवरी 2024 तक लागू होंगे नियम

दिल्ली नगर पालिका परिषद की और से कहा गया है कि दिल्ली में जीआरएपी (GRAP) के चौथे स्टेप को देखते हुए पार्किंग शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले के बाद शहर में प्राइवेट व्हीकल्स की आवाजाही कम होगा और इससे पॉल्यूशन कम होगा। NDMC ने जो दुगुना पार्किंग शुल्क लेने का नियम लगाया है वह  31 जनवरी 2024 तक लागू होंगे। यह ऑन रोड और ऑफ रोड दोनों ही तरह के वाहनों पर लागू होगा।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में दिवाली पर धुएं की तरह उड़ा सुप्रीम कोर्ट का आदेश, BJP नेता कपिल मिश्रा बोले- ‘दिल्ली वालों पर गर्व है’, TMC ने बोला हमला

कई नियम लगाने के बाद भी साफ नहीं हो रही दिल्ली की हवा

अरविंद केजरीवाल सरकार ने पॉल्यूशन से निपटने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले लोगों से पटाखा नहीं जलाने का आग्रह किया था। यहां तक की पटाखा के प्रोडक्शन, पटाखा फोड़ने और जलाने पर प्रतिबंध भी लगाया गया था, लेकिन लोग नहीं मानें। दिवाली के मौके पर लोगों ने जमकर पटाखे जलाए जिसके चलते शहर की हवा में जहर घुल रहा है।

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

First published on: Nov 13, 2023 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें