---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Air Pollution: दिल्ली के हालात हुए ‘गंभीर’, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर 408 रहा AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज सुबह भी हवा 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है. बीते दिन हालात को देखते हुए दिल्ली में GRAP-3 लगाने का फैसला लिया गया था. ऐसे हालात में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Nov 12, 2025 09:31
AQI
Photo Credit- ANI

Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है. इसके साथ ही कक्षा 5 तक के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है. आज फिर से दिल्ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है. CPCB के मुताबिक, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास AQI 408 दर्ज किया गया है. पूरे इलाके में जहरीली धुंध की घनी चादर देखने को मिल रही है. जानिए आज किस क्षेत्र में कितना AQI दर्ज किया गया है?

ज्यादातर क्षेत्रों में 400 पार पहुंचा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जो आंकड़ों दिए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि दिल्ली के कई निगरानी स्टेशनों ने प्रदूषण का खतरनाक स्तर दर्ज किया. ज्यादातर इलाकों में AQI 400 पार दर्ज किया गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की जहरीली हवा बालों को कर रही है डैमेज, ऐसे करें देखभाल

किस क्षेत्र में कितना AQI?

400 के पास AQI ‘गंभीर’ स्थिति में रखा जाता है. आज के आंकड़े देखें तो पंजाबी बाग में 437, सिरीफोर्ट में 403, आनंद विहार में 438, बवाना में 451, बुराड़ी क्रॉसिंग में 439, अशोक विहार में 439, द्वारका सेक्टर -8 में 422, जहांगीरपुरी में 446, जेएलएन स्टेडियम में 422, ओखला फेज-2 में 418, रोहिणी में 442, ITO में 433, आरके पुरम 432, चांदनी चौक 449, अलीपुर में 431, नेहरू नगर में 440, सोनिया विहार में 434, नरेला 437, मुंडका 442 और CRRI मथुरा रोड में 428 दर्ज किया गया.

वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट के बाद GRAP-3 लागू करने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि कक्षा 5 तक के स्कूल हाइब्रिड मोड में संचालित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: GRAP- 3 in Delhi: ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम, डीजल बसों पर रोक… दिल्ली में लागू हुआ GRAP- 3, जानें अब क्या रहेंगी पाबंदियां?

First published on: Nov 12, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.