---विज्ञापन---

लगातार दमघोंटू होती जा रही दिल्ली NCR की हवा, AQI 250 पार, PMO ने की बैठक

Delhi Air Pollution : दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार दमघोंटू होती जा रही है, शुक्रवार को AQI 256 पर पहुंच गया है। एयर पॉल्यूशन से निजात पाने के लिए पीएमओ ने बैठक की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 09:39
Share :
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution : राजधानी दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार दमघोंटू होती जा रही है। गुरुवार को दिल्ली एनसीआर का जो एवरेज एक्यूआई 220 था, वह शुक्रवार को बढ़कर 256 हो गया। बता दें कि यह एयर क्वालिटी की बैड कैटेगरी मानी जाती है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च की मानें तो पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण, एयर क्वालिटी में गिरावट दर्ज की जा रही है।

PMO ने की बैठक

दिल्ली के बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को अपने-अपने राज्यों में खेतों में लगने वाली आग पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। राजधानी के आस-पास के क्षेत्रों में पॉल्यूशन पर अंकुश लगाने के लिए शीर्ष नौकरशाहों ने शुक्रवार को एक हाई लेवल बैठक में भाग लिया। बैठक का उद्देश्य पराली जलाने वाली घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करना है। मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को अपने-अपने राज्यों में खेतों में लगने वाली आग पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।

---विज्ञापन---

इन-सीटू मैनेजमेंट पर जोर

मुख्य सचिव ने फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों और बायो-डीकंपोजर के माध्यम से धान की पराली के इन-सीटू मैनेजमेंट की भी बात कही। उन्होंने धान के भूसे के आर्थिक उपयोग और धान के भूसे के प्रभावी पूर्व-स्थिति उपयोग के लिए बेलिंग, ब्रिकेटिंग और पेलेटिंग के लिए बुनियादी ढांचे के साथ-साथ गांठदार भूसे के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टोर किए जाने वाली सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें