Conjoined Twins Surgery: दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने कमाल करते हुए छाती और पेट से जुड़ी हुई दो बच्चियों को सर्जरी कर अलग कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने बुधवार को बताया कि पिछले साल पैदा हुई जुड़वां बच्ची रिद्धि और सिद्धि को अलग करने के लिए 12 घंटे तक सर्जरी चली।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMMS) में बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग की प्रमुख मीनू बाजपेयी ने कहा कि यूपी के बरेली की रहने वाली महिला के प्रेग्नेंसी के चौथे महीने में ही पता चल गया था कि गर्भ में पल रहे शिशु आपस में जुड़े हुए हैं। दोनों बच्चे पिछले साल 7 जुलाई को पैदा हुए थे और पांच महीने तक आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में थे। 12.5 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद 8 जून को उन्हें अलग कर दिया गया।
दोनों के दिल एक-दूसरे के बहुत करीब थे
बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर प्रबुद्ध गोयल ने कहा, जब बच्चियां 11 महीने की थीं, तब दोनों का ऑपरेशन किया गया था। गोयल ने बताया कि बच्चियों के लेफ्ट और राइट लीवर, छाती और हार्ट को ढकने वाली स्किन, पेट आपस में जुड़े थे। दोनों दिल एक-दूसरे के करीब थे, लगभग छू रहे थे।
डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी करीब 9 घंटे तक चली, जबकि सर्जरी से पहले और बाद में एनेस्थीसिया देने में साढ़े तीन घंटे का समय लगा। डॉक्टरों ने बताया कि सफल सर्जरी के बाद रिद्धि-सिद्धि ने पहला जन्मदिन अस्पताल में ही मनाया। बता दें कि दिल्ली AIMMS में ये पहली ऐसी सर्जरी नहीं है। इससे पहले साल 2017 में दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने ओडिशा के जगन्नाथ और बलराम की सर्जरी कर उन्हें अलग किया था। दोनों सिर से जुड़े थे।