---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में इन मरीजों की होगी मुफ्त सर्जरी, अमेरिका और फिलीपींस के डॉक्टरों ने ट्रेनिंग की शुरू

दिल्ली के AIIMS में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी मुफ्त में की जाएगी। अमेरिका और फिलीपींस के AIIMS के स्टाफ को इसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंघल ने बताया कि रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल की ओर से अमेरिका के 10 और फिलीपींस के एक विशेषज्ञ की टीम अगले 10 दिनों तक एम्स के डॉक्टरों, नर्सों और ओटी स्टाफ को ट्रेनिंग देगी। बुधवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 21, 2025 19:10
AIIMS, Delhi News, Delhi, America, Philippines, Training Camp, News 24, एम्स, दिल्ली समाचार, दिल्ली, अमेरिका, फिलीपींस, प्रशिक्षण शिविर, न्यूज़ 24
एम्स में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी मुफ्त में की जाएगी।

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी मुफ्त में की जाएगी। इसके लिए अमेरिकी और फिलीपींस के विशेषज्ञों की टीम एम्स के स्टाफ को ट्रेनिंग देंगे। अमेरिका की Rotaplast International और Rotary Club Restoring Smiles के सहयोग से यह काम किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंघल ने बुधवार को आयोजित ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत के दौरान इसकी जानकारी दी।

80 मेडिकल स्टाफ को विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

डॉ. सिंघल के अनुसार, रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल की ओर से अमेरिका के 10 और फिलीपींस के एक विशेषज्ञ की टीम अगले 10 दिनों तक एम्स के डॉक्टरों, नर्सों और ओटी स्टाफ को ट्रेनिंग देगी। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम्स के करीब 80 मेडिकल स्टाफ हिस्सा ले रहे हैं।

---विज्ञापन---

126 मरीज पंजीकृत, 51 पाए गए सर्जरी योग्य

देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 126 बर्न मरीजों ने इस अभियान में रजिस्ट्रेशन कराया था। जांच के बाद इनमें से 51 मरीज सर्जरी के योग्य पाए गए हैं। आने वाले दिनों में इन सभी का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। एम्स का उद्देश्य है कि इस पहल को मॉडल के रूप में विकसित कर छोटे शहरों और गांवों तक भी विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा पहुंचाई जा सके।

स्किन बैंक स्थापित करने की पहल

रोटरी क्लब के प्रतिनिधियों ने बताया कि उत्तर भारत में अब तक स्किन बैंक की सुविधा नहीं थी। एम्स के साथ मिलकर इस दिशा में एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, बर्न सर्जरी के बाद मरीजों को नई त्वचा उपलब्ध न होने से परेशानी झेलनी पड़ती है, जिससे उनका सामान्य जीवन प्रभावित होता है। इस प्रोजेक्ट का मकसद ऐसे मरीजों को सहायता देना और उनमें आत्मविश्वास वापस लाना है।

---विज्ञापन---

अभियान का विस्तार छोटे शहरों तक

एम्स दिल्ली से शुरू हुई यह पहल धीरे-धीरे देश के अन्य छोटे शहरों तक भी ले जाई जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रयास न केवल बर्न मरीजों के जीवन में नई उम्मीद जगाएगा, बल्कि भविष्य में भारत में बर्न केयर और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के क्षेत्र में बड़ा बदलाव भी लाएगा।

First published on: Aug 21, 2025 05:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.