दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द्वारका के 3 स्कूलों को को 18 अगस्त की सुबह धमकी भरा ई-मेल मिला। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS ), सेक्टर 4 में स्थित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल और श्री राम वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं। बदमाशों ने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा लिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है।
एक-एक करके मिली धमकी
सबसे पहले डीपीएस द्वारका को धमकी की जानकारी सामने आई। कुछ ही मिनट में द्वारका के ही सेक्टर 4 में बने मॉडर्न कान्वेंट स्कूल और फिर श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को भी मेल पर बम की धमकी मिली।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गोल्डन टेंपल मामले में आया अपडेट
जुलाई में 20 स्कूलों को मिली थी धमकी
दिल्ली में आए दिन स्कूलों को बम की धमकी मिल रही हैं। पिछले महीने जुलाई में लगातार 4 दिन 20 से ज्याादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसमें दिलशाद गार्डन के क्वीन ग्लोबल, द्वारका सेक्टर 19 के सेंट थॉमस, पश्चिम विहार के रिचमंड पब्लिक स्कूल, पुष्पांजलि के गुरुनानक स्कूल, रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल, सावरेन पब्लिक स्कूल, द्वारका सेक्टर 17 के जीडी गोयंका स्कूल समेत कई स्कूल शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों को फिर से बम धमाके की धमकी, लगातार चौथे दिन आई ऐसी मेल
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर साधा निशाना
स्कूलों को बम की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। केजरीवाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि कई स्कूलों को फिर बम की धमकियां मिली हैं। दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियां मिलती हैं लेकिन आज तक न कोई पकड़ा गया है, न कोई कार्रवाई हुई है। बीजेपी से ना तो दिल्ली संभल रही है, न ही दिल्ली की कानून-व्यवस्था। बीजेपी की 4 इंजन की सरकारें दिल्ली में पूरी तरह फेल हो चुकी है।