Delhi Traffic Challan update: अगर आपके टू व्हीलर या फोर व्हीलर पर कोई ई चालान बकाया है तो उसे तय समय पर भर दें। ऐसा न हो की लंबी अवधि से पेंडिंग कोई ट्रैफिक चालान आपकी कार या बाइक के रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने का कारण बन जाए या फिर ट्रैफिक पुलिस वाले आपके वाहन को ही जब्त कर ले जाएं। दरअसल, दिल्ली परिवहन की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में 90 फीसदी लोग अपने चालान नहीं भर रहे हैं। खास तौर पर ऐसे चालान जो 2000 रुपये या इसे ऊपर के हैं सालों से लंबित है। जिससे ट्रैफिक व अन्य नियम पालन संबंधी सरकार की सभी पॉलिसी फेल हो रही हैं।
तीस हजारी कोर्ट के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को लिखा लेटर
ऐसे में अब दिल्ली परिवहन विभाग ने इस बारे में तीस हजारी कोर्ट के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट को लेटर लिखा है। जिससे ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके जो चालान नहीं भर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी परिवहन विभाग को ऐसे लोग जो चालान नहीं भर रहे हैं पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। पहले अकसर सड़कों पर लोग ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से चालान के लिए बहस करते दिख जाते थे। बीते कुछ सालों में दिल्ली में ट्रैफिक चालान के लिए कैमरों की संख्या बढ़ी है, अब लालबत्ती जंप करने, स्पीड में वाहन चालाने आदि पर ई चालान भेजा जाता है। जिसका मैसेज वाहन रजिस्टर्ड करवाते हुए दिए नंबर पर भेजा जाता है।
दिल्ली मोटर व्हीकल रूल्स में बदलाव करने की योजना
दिल्ली परिवहन विभाग सूत्रों की मानें तो सरकार दिल्ली मोटर व्हीकल रूल्स में बदलाव करने पर भी सोच रही है। जिसमें ऐसे वाहन मालिक जो लंबे समय से चालान नहीं भर रहे हैं उनके वाहन पहले जब्त किए जाएंगे। फिर भी अगर वह चालान नहीं भरते तो उनका रजिट्रेशन तक रद्द किए जाने का प्रावधान हो सकता है। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच दिल्ली परिवहन विभाग ने पीयूसी नहीं होने, डीजल वाहनों और अन्य नियम तोड़ने पर कुल करीब 36225 चालान किए। जिसमें केवल 3380 चालान ही वाहन मालिकों द्वारा अब तक भरे गए हैं।