---विज्ञापन---

दिल्ली

DDA ने फ्लैट्स की नीलामी के लिए जारी किया लिंक, कौन हो सकता है शामिल? यहां देखें हर सवाल का जवाब

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने द्वारका सेक्टर 19बी, टॉवर एम में 364 फ्लैट निकाले हैं। इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जिसके लिए आखिरी तारीख 24 और फाइनल सबमिशन की तारीख 26 मार्च तय की गई है।

Author Edited By : Shabnaz
Updated: Mar 22, 2025 15:18
DDA Flats Scheme 2025
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास एक खास मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 364 फ्लैट की स्कीम निकाली है, जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। प्राधिकरण ने द्वारका में भी 364 नए फ्लैट्स लॉन्च किए हैं। यह सभी फ्लैट्स द्वारका सेक्टर 19बी, टॉवर एम में निकाले गए हैं, जिनके लिए आवेदन 17 मार्च से शुरू किए गए हैं। 29 मार्च को इन फ्लैट्स के लिए ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा। इससे जुड़ा ताजा अपडेट DDA की आधिकारिक साइट पर आ चुका है।

ई-नीलामी का लिंक जारी

दिल्ली प्राधिकरण ने इन फ्लैट्स के आवेदन के लिए 24 मार्च और फाइनल सबमिशन 26 मार्च तारीख तय की है। इसके अलावा, 29 मार्च को सभी फ्लैट्स की ई-नीलामी होगी, जिसके लिए प्राधिकरण ने नीलामी का लिंक (https://dda.etender.sbi/SBI/) जारी किया है। इस स्कीम के तहत EWS, CSP वर्गों के लिए निकाले गए हैं, जिनकी कीमत 32.53 लाख रुपये रखी गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम में नामित 14 विधायक कौन? किस अहम काम में देंगे सहयोग

DDA ने दिए सवालों के जवाब

1- सवाल: अगर मेरे पास दिल्ली में पहले से ही एकसंपत्ति/फ्लैट/प्लॉट है, तो क्या मैं अभी भी डीडीए स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 के लिए डीडीए की ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हूं?

---विज्ञापन---

उत्तर: हां। डीडीए की ई-नीलामी में भाग लेने के लिए दिल्ली में जिन लोगों के पास संपत्ति/फ्लैट/प्लॉट हैं, वह भी भाग ले सकते हैं।

2- सवाल: क्या मैं खरीदने के बाद फ्लैट बेच सकता हूं?

उत्तर: इन फ्लैटों को बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

3- सवाल: क्या फ्लैट फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी के तौर पर पेश किया जा रहा है या इसमें कोई लॉक-इन अवधि है?

उत्तर: फ्लैट बिना किसी लॉक-इन अवधि के फ्रीहोल्ड आधार पर पेश किए जा रहे हैं।

4- सवाल: क्या संपत्ति को HIG/SHIG/पेंटहाउस से जोड़ा जाएगा, क्या दोनों संपत्तियों को एक साथ बेचा जाना होगा, या उन्हें अलग-अलग बेचा जा सकता है?

उत्तर: इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि उपलब्ध 364 CSP/EWS फ्लैटों के मुकाबले, अपार्टमेंट मालिकों की कुल संख्या 1100 से ज्यादा है, इन प्रोपर्टीज को किसी खास अपार्टमेंट के साथ जोड़ना मुमकिन नहीं है।

5- सवाल: ई-नीलामी में भाग लेने के लिए मुझे किस वेबसाइट पर जाना चाहिए?

उत्तर: कोई भी व्यक्ति डीडीए की वेबसाइट www.dda.gov.in या https://eservices.dda.org.in/ पर जाकर या सीधे एसबीआई के डीडीए के फ्लैटों की ई-नीलामी के लिए भाग ले सकते हैं।

फ्लैट्स से जुड़े इसी तरह के सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो प्राधिकरण की साइट https://dda.gov.in/ पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? आतिशी ने दिल्ली सरकार से पूछे ये सवाल

First published on: Mar 22, 2025 02:08 PM

संबंधित खबरें