---विज्ञापन---

दिल्ली

Holi 2025 : Delhi-NCR के स्टेशनों और बस अड्डों पर उमड़ी घर जाने वालों की भीड़, Video Viral

Delhi-NCR News : देशभर में होली का त्यौहार 13 मार्च को मनाया जाएगा। रंगों की इस त्यौहार को मनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में रहने वाली प्रवासी लोगों की भीड़ शनिवार से अपने घर जाने लगी। पहले दिन दिल्ली के ज्यादातार रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 8, 2025 17:53
railway Station
railway Station

Delhi-NCR News (जुनेद अख्तर) : दिल्ली-एनसीआर में रहने वाली लाखों की आबादी होली का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव जाने लगी है। शनिवार से यह सिलसिला शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि पहले ही दिन दिल्ली के दो प्रमुख रेलवे स्टेशनों के अलावा ज्यादातर बस अड्डों पर भी यात्री बड़ी संख्या में पहुंचे। बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ के चलते सड़कों पर जाम भी लग गया, जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। ठीक यही हाल नोएडा और गाजियाबाद का भी रहा। इन दोनों जिलों के बस अड्डों पर बड़ी संख्या में यात्री नजर आए। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन भी यात्रियों से खचाखच दिखाई दिया।

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, होली 13 मार्च को मनाई जाएगी। दिल्ली-एनसीआर में बड़ी संख्या में बिहार, पूर्वांचल और दूसरे राज्यों के लोग रहते हैं। ज्यादातर लोग होली का त्यौहार अपने गांव में मनाना पसंद करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी यह अपने गांव-घर जाने लगे हैं। शनिवार को नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ दिखाई दी। स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ के देखते हुए उचित व्यवस्था की गई। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से होली स्पेशल ट्रेने भी चलाई जा रही है, जिससे की यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

दिल्ली के बस अड्डों पर भी भीड़

---विज्ञापन---

शनिवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट और आनंद विहार बस अड्डे पर भी यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। आनंद विहार बस अड्डे पर तो यात्रियों की भीड़ के चलते सड़क पर जाम लग गया। इस रूट पर ज्यादातार गाड़ियां रेंगती नजर आईं। इस रूट से गुजरने वाले वाहन चालकों ने जाम से बचने के लिए गाजीपुर वाला रूट चुना, लेकिन वहां भी उन्हें जाम का सामना करना पड़ा। इसी तरह सराय काले खां बस अड्डे पर भी यात्रियों की भारी भीड़ नजर आई। सरकारी बसों के साथ टूर एंड ट्रेवल्स की बसों में भी यात्री बैठे नजर आए।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भीड़

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों के ज्यादातर प्लेटफार्म यात्रियों से फुल नजर आए। स्टेशन मास्टर के मुताबिक, बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के यात्री बड़ी संख्या में स्टेशन पहुंच रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल के जवान प्लेटफार्म की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। इसी तरह गाजियाबाद के कौशांबी और पुराना बस अड्डा पर भी बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ पहुंच रही है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा डिपो पर बसों के फेरे बढ़ाए

नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बसें शनिवार से अतिरिक्त फेरे लगाने शुरू कर दिए हैं। होली पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर यह सुविधा शुरू की गई है। यात्रियों को यह सुविधा 18 मार्च तक मिलेगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि डिपो में 260 बसें हैं। सभी बसें साधारण और सीएनजी से चलने वाली हैं। होली पर बसों की कमी नहीं होगी। बसें अधिक से अधिक अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। सभी बसें मिलाकर चार से पांच गुना तक अधिक फेरे लगाएंगी। इसमें मेरठ, मथुरा, बुलंदशहर समेत पास स्थित शहरों के लिए बसें ज्यादा चक्कर लगाएंगी। वहीं, नोएडा के कई अवैध बस स्टैंडों पर टूर एंड ट्रैवल्स बसें खड़ी होने लगी हैं। सेक्टर-37, चिल्ला बार्डर, दलित प्रेरणा स्थल और परी चौक पर भी इनकी संख्या बढ़ गई है।

First published on: Mar 08, 2025 05:53 PM
संबंधित खबरें