---विज्ञापन---

दिल्ली

ठगी के रुपये बैंक अकांउट में जमा करने को दिया था 1.5 लाख का कमीशन, डिजिटल अरेस्ट में दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

Delhi Digital Arrest Case: दिल्ली में बदमाशों ने एक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करके 14.85 लाख रुपये की ठगी की थी। जांच के बाद पुलिस ने अब मामले में खुलासा किया है।  

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 19, 2025 15:43

Delhi Digital Arrest Case: दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट साइबर टीम ने शनिवार को एक बड़े ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामले का खुलासा किया है। दो लोगों ने डिजिटल अरेस्ट कर एक डॉक्टर से 14.85 लाख रुपये की ठगी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने डिजिटल ट्रेल्स के माध्यम से दो मुख्य आरोपियों मोहम्मद साहिन खान और बुद्धदेव हजारा को बेंगलुरु और कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हजारा ने खान से उसके बैंक खाते की जानकारी ली थी ताकि उसमें ठगी के रुपये जमा कर सके। खान ने हजारा को बैंक खाते का इंटरनेट यूजर आईडी और पासवर्ड, चेक बुक और एटीएम कार्ड दे दिया। बदले में खान को 1.5 लाख रुपये का कमीशन भी दिया था।

पूर्व बैंकर्मी भी रहा है हजारा

सेंट्रल डीसीपी निधिन वलसन ने कहा कि टीम ने बेंगलुरु में आरोपी के स्थान का पता लगाया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि हजारा ऑनलाइन धोखाधड़ी करने से पहले कई बैंकों के लोन विभाग ने काम कर चुका है। पुलिस की एक स्पेशल टीम ने धोखाधड़ी वाले लेनदेन को बैंक अकाउंट को एक फर्जी पते पर चलता पाया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा फार्म हाउस का डकैत, 7 लाख रुपये और चोरी का सामान बरामद

अभी भी जारी है जांच

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 4 चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। दोनों पर आईपीसी धारा 170, 384, 388, 420 और 120बी के तहत मामला मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि मामले में आरोपियों के नेटवर्क की और जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

ठगी में प्रयोग खाते पर मिली कई शिकायतें

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने डॉक्टर को सरकारी अधिकारी बनकर कॉल किया था। डॉक्टर को डरा धमकाकर लाखों रुपये ट्रांसफर कराए। जांच में पता चला कि आरोपियों ने  जिस  बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर कराए थे, उसका प्रयोग पहले भी ठगी में किया गया है। उस खाते के खिलाफ महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में करीब  10 ऐसी ही शिकायतों दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने 3 घोटालों में दर्ज किए मनी लॉन्ड्रिंग के केस

First published on: Jul 19, 2025 03:43 PM

संबंधित खबरें