---विज्ञापन---

दिल्ली

‘मुझे तूफानों से जूझने की आदत, आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं’, हमले के बाद CM रेखा गुप्ता का बयान

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद सीएम ने कहा कि उन्हें तूफानों से जूझने की आदत है और वह किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने अपने पुराने संघर्षों को याद करते हुए कहा कि जब DU में उनका चेहरा जल गया था, तब भी वह रुकी नहीं थीं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Aug 23, 2025 14:21
Delhi CM Rekha Gupta
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता (फोटो सोर्स- X)

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक शख्स ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब वह अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं। शख्स को पकड़ लिया गया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं तो पार्टी के ही एक कार्यकर्ता ने हंगामा कर दिया। अब सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि आसुरी शक्तियों से मैं डरने वाली नहीं हूं।

एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मुझे तूफानों से जूझने की आदत है। जब मैं DU में थी, तब हम एक प्रदर्शन कर रहे थे और पुतला जलाना था। पेट्रोल की वजह से मेरा चेहरा जल गया था। एक महीने तक मुझे परेशानी हुई थी, तब भी मैं रुकी नहीं थी।

---विज्ञापन---

किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं- रेखा गुप्ता

उन्होंने कहा कि आज तो इतनी बड़ी ताकत दिल्ली की जनता, उनका प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है। आप सबने मुझे दिल्ली की बागडोर और जिम्मेदारी दी है, तो मेरे पास शक्तियों का अंबार है। मैं किसी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं। अपने बयान का वीडियो शेयर करते हुए रेखा गुप्ता ने लिखा कि मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत है, किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं।

इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सीएम दीदी न डरेंगी, न थकेंगी, न हारेंगी। उन्होंने आगे कहा, “जब तक दिल्ली को उसका हक नहीं मिल जाता, वह आपके लिए लड़ती रहेंगी। आपसे लगातार लड़ते रहना मेरा प्रण है।”

यह भी पढ़ें : 13 दिन कहां थी अर्चना तिवारी, नेपाल बॉर्डर कैसे पहुंची? पुलिस ने किया बरामद, अब होगा खुलासा

20 अगस्त 2025 बुधवार को रेखा गुप्ता पर ‘जनसुनवाई’ के दौरान राजकोट निवासी 41 वर्षीय राजेशभाई खिमजी नामक शख्स ने हमला कर दिया था। बताया गया कि शख्स डॉग लवर था और कुत्तों को लेकर किए जा रहे फैसले से नाराज था। वह सीएम के आवास की रेकी कर रहा था और मौका मिलने के बाद हमला कर दिया था।

First published on: Aug 23, 2025 02:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.