CM Rekha Gupta Attack: दिल्ली की मुख्यमंत्री जनता की समस्याएं सुन रहीं थीं, तभी उन पर एक शख्स ने हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमलावर एक शिकायत पत्र लेकर ही सीएम आवास पहुंचा था। उसने पहले वो पत्र हवा में लहराया और उसके बाद चिल्लाते हुए सीएम की तरफ बढ़ा। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसने सीएम को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान उसने सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़कर हमला करने की कोशिश की। हमलावर का नाम राजेश खिमजी सकरिया बताया जा रहा है।
राजकोट से आया था हमलावर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम पर हमला करने वाला शख्स राजकोट से बताया जा रहा है। उसका नाम राजेश खिमजी सकरिया है। हमलावर की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ में और भी कुछ बड़ी जानकारियां सामने आ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, हमले के दौरान सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़ने की कोशिश की गई। दावा किया जा रहा है कि सीएम के सिर में चोट भी लगी है, उनके सिर में मेज लगी है।
ये भी पढ़ें: ‘हमले के बाद सदमें में दिल्ली सीएम, सिर में लगी चोट’, बीजेपी नेता ने बताया पूरा घटनाक्रम, अब कैसी है हालत
#WATCH | Delhi Minister Parvesh Sahib Singh and Chief Secretary arrive at the residence of CM Rekha Gupta.
She was attacked by a man during Jan Sunvai this morning. He has been nabbed by the Police and is being questioned. pic.twitter.com/g4yjdBs1wB---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 20, 2025
दिल्ली क्यों आया था आरोपी?
राकजोट से यह शख्स दिल्ली की सीएम के पास एक फरियाद लेकर आया था। बताया जा रहा है कि ये शख्स किसी को जेल से छुड़ाने की फरियाद लेकर आया था।
Attack on Delhi CM Rekha Gupta during Jan Sunvai | Delhi Police say that the accused is identifying himself as Rajesh Khimji and says that he belongs to Rajkot, Gujarat. It is being verified whether his name and address are accurate. His documents are being verified.
— ANI (@ANI) August 20, 2025
सीएम पर हमले की कड़ी निंदा
सीएम रेखा पर हमले की विपक्ष भी निंदा कर रहा है। इसको लेकर दिल्ली की पूर्व आतिशी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर होना बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध किया जाना चाहिए, लेकिन हिंसा नहीं होनी चाहिए।’
ये भी पढ़ें: पहले शिकायत हवा में लहराई, फिर चिल्लाते हुए हाथ पकड़ने की कोशिश, सीएम आवास में मौजूद चश्मदीद ने बताया पूरा घटनाक्रम