---विज्ञापन---

‘मेरे साथ मां कालकाजी का आशीर्वाद’, CM आतिशी ने मंदिर में टेका माथा, रोड शो के बाद भरेंगी नामांकन

CM Atishi Nomination Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले उन्होंने कालकाजी मंदिर में माता का आशीर्वाद लिया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 13, 2025 13:03
Share :
CM Atishi
सीएम आतिशी ने कालकाजी मंदिर में की पूजा अर्चना।

CM Atishi Nomination Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है। सीएम आतिशी सोमवार को कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले वह कालकाजी मंदिर पहुंचीं और माथा टेका। फिर उन्होंने रोड शो किया। उनके साथ आप नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। कालकाजी मंदिर में पूजा करने के बाद आतिशी ने कहा कि आज वह अपना नामांकन दाखिल करने जाएंगी। इससे पहले उन्होंने कालकाजी माई का आशीर्वाद लिया। कालकाजी माई का आशीर्वाद आप और कालकाजी, दिल्ली की जनता पर बना रहे। कालकाजी की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। वह कालकाजी का चुनाव नहीं लड़ रही हैं, बल्कि कालकाजी की जनता लड़ रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Delhi Election में AAP-BJP के बीच पोस्टर वार, अरविंद केजरीवाल का दिखा नया अवतार

बीजेपी का झूठ पकड़ा गया : आतिशी

CM आतिशी ने आगे कहा कि एलजी साहब ने रविवार की शाम को बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं। डीडीए की मीटिंग हुई, लैंड यूज बदला गया तो ये बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है। बीजेपी के नेता झुग्गियों में जाते हैं, वहां के लोगों के साथ खाना खाते हैं, बच्चों के साथ कैरम खेलते हैं और कुछ महीने बाद वो सारी झुग्गियां तोड़ देते हैं। बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी विरोधी पार्टी है, गरीब विरोधी पार्टी है और झुग्गियां तोड़ने के अलावा उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गीवासियों के लिए कोई काम नहीं किया।

यह भी पढ़ें : CM आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा था 40 लाख का चंदा, 10 घंटे में लोगों ने दान किए 17 लाख

नामांकन रैली भी निकालेंगी CM आतिशी

तय कार्यक्रम के अनुसार, कालकाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद आतिशी गिरी नगर गुरुद्वारे जाएंगी और वहां अरदास करेंगी। इसके बाद वह नामांकन रैली निकालेंगी। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आतिशी को कालकाजी से टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को चुनावी उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अलका लांबा को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 13, 2025 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें