Delhi Acid Attack: दिल्ली के द्वारका में बुधवार सुबह स्कूल की छात्रा पर एसिड अटैक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए। दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है।
"अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता"
---विज्ञापन---◆ दिल्ली में युवती पर हुए तेजाब के हमले पर @ArvindKejriwal का ट्वीट #AcidAttack | Acid Attack pic.twitter.com/y38f7Ka8Yj
— News24 (@news24tvchannel) December 14, 2022
---विज्ञापन---
बता दें कि बाइक सवार दो बदमाशों ने आज एक छात्रा पर एसिड से हमला कर दिया। तेजाब से किए गए हमले में छात्रा बुरी तरह झुलस गई है। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई और लड़की का फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
छात्रा के पिता ने कहा कि हमारी छोटी बेटी दौड़ कर घर आई और कहा कि उसकी बहन पर तेजाब फेंका गया है। दोनों लड़कों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, उनकी पहचान अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि तेजाब उनकी बेटी की दोनों आंखों के अंदर चला गया है।
Today info was received at Dwarka's Mohan Garden PS that a 17-year-old girl has been attacked with an acid-like substance by 2 bike-borne boys. She is under treatment & stated to be stable. She has received 8% burn injuries. One boy detained and is being questioned: DCP Dwarka pic.twitter.com/xKsSw2kFAP
— ANI (@ANI) December 14, 2022
द्वारका डीसीपी बोले- एक लड़कों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि आज द्वारका के मोहन गार्डन थाने में सूचना मिली कि बाइक सवार 2 लड़कों ने 17 साल की छात्रा पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंका है। उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वह 8 फीसदी जली हुई है। एक लड़के को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जांच के दौरान एक और लड़का मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया है और आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। सभी सुरागों पर कार्रवाई की जा रही है।