CM Arvind Kejriwal: त्यागराज स्टेडियम में तीर्थयात्रियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया। जहां खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहुंच कर उनसे मुलाकात की और सुखद व सफल तीर्थयात्रा के लिए उनको शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत सोमवार को दिल्ली से 780 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर 89वीं ट्रेन तिरुपति बालाजी के लिए रवाना हुई।
इससे पहले इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी के अलावा पदमावती और इस्कान मंदिर का दर्शन करेंगे। इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने की प्रेरणा श्रवण कुमार से मिली है। हमें बचपन में श्रवण कुमार की कहानियां सुनाई जाती है कि कैसे वो अपने अंधे बुजुर्ग माता-पिता को कंधे पर बैठाकर तीर्थयात्रा कराने के लिए निकले थे। मैंने हमेशा दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अपना परिवार माना है। इसलिए अपने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराना मेरा धर्म और कर्तव्य है, जिसका मैं निर्वहन कर रहा हूं।
'मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना' के तहत आज 89वीं ट्रेन रवाना हो रही है, ये ट्रेन दिल्ली के बुजुर्गों को श्री तिरुपति जी लेकर जा रही है। इस अवसर पर सभी बुजुर्ग यात्रियों से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूँ। https://t.co/RbTzR7Ph6l
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2024
---विज्ञापन---
अतिशी का तीर्थयात्री पार्वती ने किया स्वागत
त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या के दौरान तीर्थयात्रियों से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल का सबसे वरिष्ठ तीर्थयात्री मंजू बालाजी ने स्वागत किया। मंजू बालाजी ने सीएम को गले लगाकर अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान मौजूद राजस्व मंत्री आतिशी का तीर्थयात्री पार्वती ने स्वागत किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीर्थयात्री प्रेमवती को यात्रा टिकट का प्रतिरूप भेंट कर उनके सुखद व सफल यात्रा की कामना की। इसके उपरांत भजन प्रस्तुत किया गया, जिसका सभी तीर्थयात्रियों ने आनंद लिया।
आज किराड़ी विधानसभा में दो सरकारी स्कूलों की इमारतों की आधारशिला रखी। यहाँ दो शिफ़्ट में 4 स्कूल चल सकेंगे। अगले एक साल में तैयार होकर ये स्कूल 10 हजार से ज़्यादा बच्चों को अच्छी और फ़्री शिक्षा देंगे। पूरी दिल्ली में जहाँ–जहाँ स्कूलों की कमी है वहाँ–वहाँ नए स्कूल बनाएंगे। चाहे… pic.twitter.com/skMFBRtBrw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2024
84 हजार तीर्थयात्री कर चुके दर्शन
इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगभग हर हफ्ते दिल्ली से एक ट्रेन हमारे बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर देश के कोने-कोने में किसी न किसी तीर्थ स्थल का दर्शन कराने के लिए लेकर जाती है। तीर्थयात्रा योजना के तहत हमारे बुजुर्ग रामेश्वरम्, द्वारकाधीश, पुरी, हरिद्वार, ऋषिकेष, मथुरा, वृंदावन, शिरडी बाबा समेत करीब 13 तीर्थस्थान हैं। तीर्थयात्री अपनी श्रद्धा के अनुसार इन तीर्थस्थलों में से कोई भी स्थान चुन सकते हैं और तीर्थयात्रा कर सकते हैं। अभी तक दिल्ली से 88 ट्रेनें जा चुकी हैं और आज यह 89वीं ट्रेन तिरुपति के लिए जा रही है। अब तक इन ट्रेनों के जरिए करीब 84 हजार तीर्थयात्री तीर्थयात्रा करके वापस आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने दी राहत, पत्नी से मिलने के लिए मिली पैरोल
श्रवण कुमार के जीवन से मिली प्रेरणा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें अपने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने की प्रेरणा श्रवण कुमार के जीवन से मिली। श्रवण कुमार ने अपने अंधे बुजुर्ग माता-पिता को कंधे पर बैठाकर तीर्थयात्रा कराने के लिए निकले थे। हम सब लोगों को बचपन से ही उनकी कहानी सुनाई जाती है और हमें सिखाया जाता है कि अपने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराने का बहुत पुण्य मिलता है। तीर्थयात्रा करने का तो पुण्य मिलता ही है, तीर्थयात्रा कराने का भी बहुत पुण्य मिलता है। मैं हमेशा कहता हूं कि मैं दिल्लीवालों का बेटा हूं, दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मैंने हमेशा दिल्ली के लोगों को अपने परिवार की तरह माना है। अगर मैं दिल्ली का बेटा हूं और दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, तो दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर लेकर जाना मेरा धर्म और कर्तव्य है। मैं इसी धर्म और कर्तव्य की पूर्ति कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और अमित शाह से मिले CM मोहन यादव, जेपी नड्डा से भी करेंगे मुलाकात
सात दिन की है यह यात्रा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी कोशिश है कि दिल्ली के हर एक बुजुर्ग को कम से कम एक बार तीर्थयात्रा जरूर करा दी जाए। इसमे हम साधनों की कमी नहीं होने दे रहे हैं। इसके लिए जितने साधनों की जरूरत पड़ेगी हम लगाएंगे। ट्रेनों की कमी हो रही है। केंद्र सरकार हमें जितनी ट्रेन देती है, हम सारी ट्रेन इस्तेमाल करते हैं और अपने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराते हैं। यह सात दिन की यात्रा है। आज शाम 5 को ट्रेन रवाना होगी। बुधवार को शाम को तिरुपति पहुंचेंगे। वहां तिरुपति मंदिर के दर्शन होंगे, अगले दिन पदमावती और इस्कान मंदिर के दर्शन होंगे। इसके बाद वापस दिल्ली लौट आएंगे।
यह भी पढ़ें: छोटी बहन से ज्यादा प्यार करती थी मां, बुरका पहन अपने ही घर से चुरा लिए गहने
खाने, रहने और दर्शन का सारा इंतजाम
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सफर करीब 46 घंटे का है, लेकिन यह किसी को पता भी नहीं चलेगा। क्योंकि पूरी ट्रेन में सभी लोग भजन-कीर्तन करते हुए जाते हैं। कई मोहल्ले के लोग एक साथ जाते हैं। इसलिए यह सात की यात्रा का खूब आनंद लेकर आना। ठंड बहुत है, सभी लोग अपना ख्याल रखना। हालांकि हमने सारा इंतजाम किया है। एसी ट्रेन से जाना है। यात्रा के दौरान खाने, रहने और मंदिर दर्शन का इंतजाम का सारा इंतजाम किया गया है। फिर भी कोई कमी रह जाए तो इसके लिए पहले ही मैं माफी चाहता हूं। अगर कोई कमी मिले तो वापस आकर जरूर बताना, ताकि उसमें सुधार कर सकें। मेरी अपील है कि भगवान से अपने और अपने परिवार के साथ दिल्ली और देश की सुख शांति की भी कामना करना।
तीर्थयात्रा का सारा इंतजाम करती है दिल्ली सरकार
इस अवसर पर मौजूद राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत अब तक 88 ट्रेनें बुजुर्गों को लेकर तीर्थयात्रा पर जा चुकी हैं। जिसमें 84 हजार तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी, उज्जैन, रामेश्वरम और द्वारकाधीश जैसे तीर्थ स्थलों पर दर्शन करके आए हैं। आज यह 89वीं ट्रेन तिरुपति के दर्शन कराने के लिए लेकर जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में हम अक्सर यह देखते हैं कि अपने घर के बच्चे भी माता-पिता का ध्यान नहीं रख पाते है।
दिल्लीवासियों के लिए गर्व की बात
ऐसे दौर में यह हम सभी दिल्लीवासियों के लिए गर्व की बात है कि हमें अरविंद केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री मिले हैं, जिन्होंने केवल अपने माता-पिता को नहीं, बल्कि दिल्ली के हर बुजुर्ग को अपना माता-पिता समझा और उनके लिए तीर्थ यात्रा का इंतजाम किया है। उम्र के इस पड़ाव पर आकर हर बुजुर्ग सोचता है कि हम तीर्थ यात्रा पर जाएं, लेकिन कई बार कोई साथ जाने वाला नहीं होता है, तो कई बार यात्रा करने के लिए पैसे नहीं होते हैं या कई बार कोई इंतजाम करने वाला नहीं होता है। इसलिए आप लोगों के घर के बड़े बेटे का धर्म निभाते हुए हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली के हर बुजुर्ग के तीर्थ यात्रा पर जाने का इंतजाम किया है।