CM Arvind Kejriwal: दिल्ली में चलने वाली सरकारी बसों में महिलाओं का किराया नहीं लगता है। लेकिन कई बार दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के ड्राइवरों और कंडक्टरों की लापरवाही भी देखने को मिलती है। ऐसे ही एक लापरवाही पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सख्त एक्शन लिया है। जिससे अब दिल्ली में डीटीसी ड्राइवरों की मनमानी भी बंद हो जाएगी।
महिलाओं को नहीं रोकी बस
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल के पास शिकायत पहुंची थी कि डीटीसी बसों के ड्राइवर महिलाओं के लिए बस नहीं रोकते। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जैसे ही यह शिकायत सीएम केजरीवाल के पास पहुंची तो उन्होंने मामले का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए सख्त एक्शन की बात कही।
ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफ़र फ़्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के ख़िलाफ़ सख़्त एक्शन लिया जा रहा है। pic.twitter.com/oqbzgMDoOB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2023
---विज्ञापन---
सीएम बोले-सख्त एक्शन लिया जा रहा है
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि कुछ ड्राइवर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते क्योंकि महिलाओं का सफर फ्री है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।’
मेरी सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस ज़रूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आयीं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते। ये सही नहीं है। https://t.co/jG7uOIkW3X
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 18, 2023
सीएम केजरीवाल के ट्वीट के बाद दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘चालक व अन्य स्टाफ की पहचान कर ली गई है। सख्त कार्रवाई की जा रही है। किसी भी चालक द्वारा इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है। मैं यात्रियों से अपील करता हूं कि वे यदि कहीं भी इस प्रकार की अनियमितता देखे तो तुरंत उसकी वीडियो बना कर साझा करें। सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
सीएम ने की बस रोकने की अपील
कैलाश गहलोत ने लिखा कि ‘ मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चालक को बदल दिया गया है और अगले आदेश तक ड्यूटी से हटा दिया गया है। चालक व अन्य स्टाफ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।’ वहीं एक्शन के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मेरी सभी ड्राइवर भाइयों और बहनों से अपील है कि तय बस स्टैंड पर बस जरूर रोकें। ऐसी कुछ शिकायतें आयीं हैं कि महिलाओं को देखकर कुछ ड्राइवर बस नहीं रोकते। ये सही नहीं है।’