---विज्ञापन---

मेट्रो स्टेशन पर अचानक गिरा शख्स, देवता बनकर आए CISF के जवान ने CPR देकर बचाई जान

CISF Constable Saved Man's Life By Giving CPR: दिल्ली में आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के एक कॉन्सटेबल की बुद्धिमानी के चलते एक शख्स की जान बच गई।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 31, 2024 20:11
Share :
Anand Vihar Metro Station
CISF Constable Saved Man's Life By Giving CPR At Anand Vihar Metro Station

CISF Constable Saved Man’s Life By Giving CPR At Metro Station : दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एक कर्मचारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक शख्स की जान बचा ली। यह घटना बुधवार की है जब उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में रहने वाले मनोज कुमार (28) आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर थे। वह अचानक गिर गए। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ कॉन्सटेबल मनोज कुमार ने बुद्धिमानी दिखाई। उन्होंने तुरंत मनोज को सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) दिया जिससे उनकी जान बच गई।

---विज्ञापन---

इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बैग लिए जा रहा एक शख्स अचानक गिर जाता है। यह देखते ही वहां मौजूद सीआईएसएफ के कर्मचारी और आम जनता वहां पहुंचती है। एक सीआईएसएफ कर्मचारी शख्स को सीपीआर देता नजर आता है। जानकारी के अनुसार बेहोश हुआ शख्स अब सही सलामत है।

क्या होता है सीपीआर

जब किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ता है तो सीपीआर उसके लिए फर्स्ट एड की तरह होता है। डॉक्टरों के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के एक घंटे बाद तक अगर सीपीआर मिल जाता है तो व्यक्ति के बचने की संभावना बढ़ जाती है। यह एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें मुंह से सांस दी जाती है और मरीज की छाती पर बार-बार तेज दबाव जाला जाता है।

ये भी पढ़ें: लद्दाख में चीनी सैनिकों से भिड़ा चरवाहा, देखें Viral Video

ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी से चमके पहाड़, घाटी गुलजार

ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन से आखिर क्यों अलग हो गए नीतीश कुमार

 

 

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 31, 2024 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें