CISF Constable Saved Man’s Life By Giving CPR At Metro Station : दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के एक कर्मचारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक शख्स की जान बचा ली। यह घटना बुधवार की है जब उत्तर प्रदेश के मोदीनगर में रहने वाले मनोज कुमार (28) आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर थे। वह अचानक गिर गए। मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ कॉन्सटेबल मनोज कुमार ने बुद्धिमानी दिखाई। उन्होंने तुरंत मनोज को सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) दिया जिससे उनकी जान बच गई।
Service to Humanity-Beyond the mandate
CISF personnel saved a precious life by administering CPR to a passenger who suddenly collapse and lost consciousness @ Anand Vihar, Metro Station of DMRC Delhi.#PROTECTIONandSECURITY #HUMANITY@HMOIndia@MoHUA_India pic.twitter.com/E7ZQ4cffwj---विज्ञापन---— CISF (@CISFHQrs) January 31, 2024
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बैग लिए जा रहा एक शख्स अचानक गिर जाता है। यह देखते ही वहां मौजूद सीआईएसएफ के कर्मचारी और आम जनता वहां पहुंचती है। एक सीआईएसएफ कर्मचारी शख्स को सीपीआर देता नजर आता है। जानकारी के अनुसार बेहोश हुआ शख्स अब सही सलामत है।
क्या होता है सीपीआर
जब किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ता है तो सीपीआर उसके लिए फर्स्ट एड की तरह होता है। डॉक्टरों के अनुसार दिल का दौरा पड़ने के एक घंटे बाद तक अगर सीपीआर मिल जाता है तो व्यक्ति के बचने की संभावना बढ़ जाती है। यह एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें मुंह से सांस दी जाती है और मरीज की छाती पर बार-बार तेज दबाव जाला जाता है।
ये भी पढ़ें: लद्दाख में चीनी सैनिकों से भिड़ा चरवाहा, देखें Viral Video
ये भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी से चमके पहाड़, घाटी गुलजार
ये भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन से आखिर क्यों अलग हो गए नीतीश कुमार