---विज्ञापन---

चीन को एक चरवाहे ने दिखाई ‘औकात’; लद्दाख में चीनी सैनिकों से भिड़ा, देखें Viral Video

Chinese Soldiers Ladakhi Shepherds Clash Video: चीन के सैनिकों ने धमकाया तो भारतीय चरवाहे ने उन्हें उनकी 'औकात' दिखाते हुए खदेड़ दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 31, 2024 15:34
Share :
India China Ladakh Border
भारत-चीन बॉर्डर पर लद्दाखी चरवाहे अपनी भेड़े चराते हुए।

Chinese Soldiers Ladakhi Shepherds Clash Video: यह भारत की जमीन है, तुम रोकने वाले कौन होते हो? तुम यहां कैसे आए? चीन के सैनिकों ने लद्दाख के चरवाहों को भेड़े चराने से रोका तो उन्होंने पलटकर चीनी सैनिकों को उनकी ‘औकात’ दिखा दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चीन के सैनिकों को करारा जवाब दिया। चरवाहे इलाके में भेड़ें चराने आए थे। चीनी सैनिकों ने इन्हें रोका तो चरवाहों ने कहा कि यह भारत देश की जमीन है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunsang Namgyal (@kunsangnamjal)

घटना कई दिन पुरानी, वीडियो अब सामने आया

पैंगोग झील के उत्तरी किनारे से सटे चारागाह पर भारतीय चरवाहों और बंजारों को चीनी सैनिकों ने दबाना चाहता तो उन्हें उनका हक दिलाने में भारतीय सेना ने मदद की, क्योंकि मजबूत सेना और नागरिक संबंध बनाने और बॉर्डर से सटे इलाकों के लोगों के हितों का ध्यान रखने के लिए भारतीय सेना प्रतिबद्ध है।

हालांकि घटना जनवरी महीने के शुरुआत की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो देखकर लोग चरवाहे की तारीफ करते हुए उसे सलाम कर रहे हैं। उसे शाबाशी दे रहे हैं।

 

पार्षद कोंचोक ने भारतीय सेना का आभार जताया

पूर्वी लद्दाख के चुशुल से पार्षद कोंचोक स्टेन्जिन ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। उन्होंने लिखा कि देखिए कैसे चीन के सैनिक लद्दाख में घुसने की कोशिश करते हैं और कैसे भारत देश के चरवाहों ने बहादुरी से उनका सामना करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया।

उन्होंने चीनी सैनिकों से कहा कि जिस इलाके में तुम हमें जाने से मना कर रहे है, वह चरागाह भूमि है। भारत देश की भूमि है। इसके बाद चीनी सैनिक चले गए। कोंचोक ने सेना के जवानों का आभार जताया कि उन्होंने चरवाहों और बंजारों को उनका हक दिलाने में मदद की।

 

 

First published on: Jan 31, 2024 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें