Chhath Puja Special: आज पूरा भारत का छठ पूजा महापर्व मना रहा है। छठ पूजा भारत का एक ऐसा महापर्व है जो सभी देशवासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस महापर्व के लिए सभी देशवासियों में एक अलग ही उत्साह भरा रहता है। दिल्ली में काफी बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। जिनके लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार 1000 से ज्यादा छठ घाटों का निर्माण करा चुकी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने साल 2014 से ही अपने पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए इन छठ घाटों का निर्माण कर दिया था।
#WATCH | A large number of devotees gathered at a ghat in Geeta Colony in Delhi on the occasion of Chhath Puja
---विज्ञापन---(Source: Delhi Police) pic.twitter.com/sC5kvmYVQ8
— ANI (@ANI) November 19, 2023
---विज्ञापन---
दिल्ली में छठ पूजा का समारोह
इसके साथ ही आप सरकार ने छठ पूजा के समारोहों का वित्तपोषण करना शुरू कर दिया था। दिल्ली सरकार ने 2014 में राजधानी के 69 स्थलों पर छठ पूजा के आयोजन के लिए वित्तपोषण किया था, जिसमें 2.5 करोड़ रुपये खर्च आया था। वहीं, पिछले साल 2022 में दिल्ली सरकार ने 1,100 स्थलों पर छठ पूजा के आयोजन करवाया था, जिसमे 25 करोड़ रुपये खर्च आया था। देश के बाकी शहरों के मुकाबले दिल्ली में ही सबसे ज्यादा छठ के घाट है।
यह भी पढ़ें: जिसने 9 महीने कोख में रखा, उस मां का कातिल बना…पीट-पीट कर मार डाला, पिता मुरादाबाद के डिप्टी SP
छठ घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं
आपको बता दे की यूपी की राजधानी लखनऊ में लगभग 100 घाट है, नोएडा में 90 घाट है, और बिहार जहां यह पर्व सबसे ज्यादा आयोजित किया जाता है वहां की राजधानी पटना में 108 घाट है। हर साल की तरह इस साल भी आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में छठ पूजा का आयोजन करा रही है। दिल्ली सरकार ने राजधानी के 1,100 स्थलों पर छठ पूजा समारोह का वित्तपोषण करने की घोषणा की है। इन स्थलों पर छठ पूजा के समारोह के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है, जिसमें टेंट, ऑडियो विजुअल सेटअप, कुर्सी, मेज, एलईडी स्क्रीन, पेयजल, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, मोबाइल शौचालय, एम्बुलेंस, और पावर बैकअप शामिल हैं। कई स्थलों पर दिल्ली सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी करेगी।