---विज्ञापन---

Delhi Liquor Scam Case: CBI दफ्तर में मनीष सिसोदिया से पूछताछ जारी, हिरासत में संजय सिंह

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ जारी है। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तलब किया है। CBI द्वारा उन्हें तलब करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरे मामले को दूसरा स्वतंत्रता संग्राम कहा और आरोप लगाया कि सिसोदिया को गिरफ्तार […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 17, 2022 22:31
Share :

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ जारी है। उन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तलब किया है। CBI द्वारा उन्हें तलब करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरे मामले को दूसरा स्वतंत्रता संग्राम कहा और आरोप लगाया कि सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रविवार को कहा कि मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार के एजेंट हैं जो अरविंद केजरीवाल का खजाना भर रहे हैं।

अभी पढ़ें Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया पहुंचे CBI दफ्तर, बोले- झूठा मामला बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की साजिश

दिल्ली पुलिस ने आप के संजय सिंह को हिरासत में लिया

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और सांसद संजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिस वक्त उन्हें हिरासत में लिया गया वे धरना दे रहे थे। दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं से धरना स्थल खाली करने को कहा था, लेकिन संजय सिंह ने कहा, “हम तब तक नहीं जाएंगे जब तक मनीष सिसोदिया अंदर हैंं।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद गुजरात में आप का अभियान और मजबूत होगा। आजादी के गीत गाए जा रहे हैं। हमें ईडी या सीबीआई से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि वे वही कर रहे हैं जो केंद्र ने उन्हें करने के लिए कहा है।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है और “वह गुजरात के नतीजे आने तक जेल में रहेंगे ताकि वह गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए न जाएं।”

अभी पढ़ें AAP Vs BJP: मनीष सिसोदिया के शक्ति प्रदर्शन पर BJP का निशाना, संबित पात्रा बोले- ये AAP का जश्न-ए-भ्रष्टाचार

सीबीआई कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

मनीष सिसोदिया के पूछताछ के लिए अंदर जाते ही सीबीआई कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरी तैयारी के साथ है।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 17, 2022 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें