---विज्ञापन---

दिल्ली चुनाव में BJP की दूसरी लिस्ट पर बड़ा अपडेट, आज रात आ सकती है सूची

BJP Delhi Election Candidates: दिल्ली चुनाव 2025 के लिए बीजेपी एक-दो दिन में दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इस बीच अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में दिल्ली से जुड़े सभी बड़े नेता शामिल हुए हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 10, 2025 14:28
Share :
BJP Delhi Election Candidates
BJP Delhi Election Candidates

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। राजधानी की 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली चुनाव में बीजेपी के प्रभारी बैजयंत पांडा, विधायक विजेंद्र गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बैठक में शामिल हुए। बैठक में अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में बचे हुए 41 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हुआ।

कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होकर बाहर निकले उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने बताया 41 सीटों पर हमारी राय मांगी गई। हमारा जो सर्वे हुआ है, उसको सांसदों की राय से मैच किया जाएगा। इसके बाद उसको कंसीडर किया जाएगा। हमारे नेता एक-एक सीट और उम्मीदवार पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची जा जाएगी।

---विज्ञापन---

सांसदों को मिल सकता है मौका

दूसरी सूची में कई सांसदों को उतारा जा सकता है। जिसमें मीनाक्षी लेखी, डाॅ. हर्षवर्धन और हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इसके अलावा पार्टी कालकाजी से अपना उम्मीदवार भी बदल सकती है। पार्टी ने यहां से रमेश बिधूड़ी को सीएम आतिशी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने सीएम आतिशी और प्रियंका गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

ये भी पढ़ेंः Nupur Sharma की दिल्ली BJP में फिर से एंट्री! बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलें

नई दिल्ली और कालकाजी में रोचक मुकाबला

बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट 4 जनवरी को जारी की थी लिस्ट में 29 नाम थे। इनमें 7 नेता ऐसे थे जो आप और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक 70 में से 48 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जबकि आप ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। इस बार कालकाजी सीट पर काफी रोचक मुकाबला होने जा रहा है। कांग्रेस ने यहां से अलका लांबा, आप ने सीएम आतिशी और बीजेपी ने यहां से रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है।

कालकाजी के अलावा पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी इस बार दो पूर्व सीएम के बेटे मैदान में हैं। बीजेपी ये यहां पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को प्रत्याशी बनाया है।

ये भी पढ़ेंः क्यों बना INDIA गठबंधन? दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस नेता की आई प्रतिक्रिया

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 10, 2025 12:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें