Bharat Parv 2025: आज देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली में 26 जनवरी (रविवार) को सुबह 10:30 बजे गणतंत्र दिवस परेड होगी। इस परेड में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। वहीं, जो लोग गणतंत्र दिवस की परेड में किसी कारण वश शामिल नहीं हो पाएंगे उनके पास एक और मौका है। 26 से 31 जनवरी 2025 तक लाल किले पर ‘भारत पर्व 2025’ का आयोजन होने वाला है। इस दौरान आम जनता झांकियों और हस्तशिल्प स्टॉल के अलावा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं। इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं।
भारत पर्व 2025 में क्या खास?
भारत पर्व 2025 का आयोजन 26 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा। यहां पर मुख्य परेड में शामिल झांकियों समेत कई राज्यों की 43 झांकियां भी शामिल होंगी। डीडी न्यूज के मुताबिक, इस बार राजस्थान की झांकी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल नहीं होगी, लेकिन वह दिल्ली लाल किला प्रांगण में आयोजित होने वाले भारत पर्व-2025 में देखी जा सकेगी। यहां पर लोक और जनजातीय प्रदर्शन, गणतंत्र दिवस की झांकी का प्रदर्शन, सशस्त्र बल बैंड का प्रदर्शन, बहु-व्यंजन फूड कोर्ट और शिल्प मेला लगने वाला है। अगर आपने परेड मिस कर दी है तो लाल किला में शुरू हो रहे भारत पर्व-2025 में शामिल हो सकते हैं।
Experience the grandeur of Dekho Apna Desh at Bharat Parv 2025 like never before.
Celebrate India’s rich cultural heritage with:
•Folk and tribal performances
•Republic Day tableaux displays
•Armed Forces band performances
•Multi-cuisine food court
•Crafts mela---विज्ञापन---— Incredible!ndia (@incredibleindia) January 23, 2025
फ्री रहेगी एंट्री
भारत पर्व 2025 में जाने के लिए आपको टिकट के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे, क्योंकि यहां पर एंट्री फ्री रहती है। अगर ट्रैफिक से बचना है तो मेट्रो से सफर करें। हालांकि यहां पर पार्किंग के भी खास इंतजाम किए गए हैं। अगर अपनी गाड़ी से जा रहे हैं, तो परेड ग्राउंड पार्किंग, सुनेहरी मस्जिद के पास ASI पार्किंग, टिकोना पार्क पार्किंग और ओमैक्स मॉल पार्किंग (चांदनी चौक) में पार्किंग मिल जाएगी।
जनता के लिए दिशानिर्देश
ट्रैफिक पुलिस ने भारत पर्व में शामिल होने वाले लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया कि सभी लोग सड़क पर भीड़ कम करने के लिए अपनी गाड़ियों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्री मार्ग में देरी का ध्यान रखते हुए घर से निकलें। अपनी गाड़ियां केवल पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें, क्योंकि सड़क किनारे पार्किंग करने से ट्रैफिक हो सकता है।
भारत पर्व की शुरुआत
भारत पर्व की शुरुआत पर्यटन विभाग द्वारा 2016 में की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। साथ ही भारत की विविधताओं से भरी संस्कृति और विरासत को दिखाना है। पर्व के शुरुआती कुछ सालों तक यह आयोजन 3 दिन के लिए होता था, लेकिन बाद में इसको बढ़ाकर 5 दिन तक कर दिया। 26 जनवरी की परेड के बाद शाम के समय में भारत पर्व का उद्घाटन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Republic Day: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कहां मिलेगी पार्किंग, कहां होगा जाम? यहां देखें पूरी डिटेल