Aunt Murdered Nephew: मां का दूसरा रूप कही जाने वाली मौसी ने अपने ही भांजे को पानी की टंकी में डूबोकर मार दिया। काफी देर पानी में डूबे रहने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। पुलिस को गुमराह करते हुए महिला ने खुद ही नजदीकी थाने में बच्चे के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो महिला के खिलाफ सबूत मिले। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस को झूठी खबर दी
महिला ने पुलिस को बताया कि वह घर का काम कर रही थी। तभी गायब हुए बच्चे की बड़ी बहन अपने भाई को ढूंढती हुई उसके कमरे में आई। बच्ची और उसने पूरे घर में बच्चे को ढूंढा, लेकिन बच्चा कहीं भी नही मिला। गायब हुए बच्चे की बड़ी बहन ने घर के आसपास भी अपने भाई को ढूंढा, लेकिन जब उसका भाई नही मिला तो उसने इस बात की जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने बच्चे की मौसी को इस बात की जानकारी पुलिस को देने की सलाह दी। इसके बाद बंसती ( बच्चे की मौसी ) ने पुलिस को बच्चे के गायब होने की सूचना दी।
यह भी पढ़े: मां के खिलाफ बेटी ने दर्ज कराई FIR बोली: बात- बात पर खुदकुशी और जान से मारने की देती थी धमकी
पानी की टंकी में डूबोकर मारा
पुलिस ने बताया कि उन्हे किसी ने फोन पर ढाई साल के बच्चे के गायब होने की सूचना दी थी। सूचना पाते ही बवाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के दौरान स्थानीय लोगों से पूछताछ की और आसापास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बंसती (बच्चे की मौसी) ही बच्चे को घर के अंदर ले जाती दिख रही थी। थोड़ी देर बाद ही वह बच्चे को ढूढंते हुए बाहर आई। पुलिस को महिला पर ही शक हुआ तो सख्ती से उससे पूछताछ की। इस पर महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया कि उसने ही बच्चे को पानी की टंकी में डूबोकर मारा।
रुपये की वजह से घटना को दिया अंजाम
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके 10 हजार रुपये उसके घर से गायब हुए थे। इस बात को लेकर उसकी बहन के परिवार और उसके बीच में झगड़ा चल रहा था। इसकी वजह से उसने खुन्नस में अपनी बहन के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करके उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।