Atishi Big Allegation on CM Rekha Gupta: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बीते दिन रामलीला मैदान में अपने 6 कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ ली। इसके बाद शाम को दिल्ली की नई सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सीएम रेखा गुप्ता ने कैबिनेट के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। लेकिन, इस कैबिनेट बैठक को लेकर पूर्व सीएम आतिशी ने असंतोष जाहिर किया है। आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से पहली कैबिनेट बैठक में ‘महिला सम्मान योजना’ को पास न करने को लेकर सवाल किए। साथ ही कहा कि दिल्ली भाजपा सरकार पहले दिन से ही राजधानी के लोगों को धोखा दे रही है।
#WATCH | Former Delhi CM and AAP leader Atishi says, ” BJP had promised the women of Delhi that in the first cabinet meeting itself, they would pass the scheme in which women of Delhi would be getting Rs 2,500. Today, the new CM Rekha Gupta and her cabinet ministers took oath. In… pic.twitter.com/BXTOTdZl2X
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 20, 2025
‘दिल्ली को धोखा देना शुरू’
आतिशी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर वह उन्हें 2500 रुपये हर महीने देंगे। इसके साथ ही भाजपा ने यह भी वादा किया था कि इस योजना को पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पास किया जाएगा। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पहली कैबिनेट बैठक की। दिल्ली की सभी महिलाएं इंतजार कर रही थीं कि इस बैठक में 2500 रुपये हर महीने वाली योजना पास होगी। लेकिन, मुझे दुख है कि भाजपा ने दिल्ली में सरकार बनने के पहले दिन से ही अपने वादों को तोड़ना शुरू कर दिया है। दिल्ली को धोखा देना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री बनने वाले आशीष सूद कौन? जेपी नड्डा के हैं करीबी
‘कैबिनेट में योजना पास क्यों नहीं हुई?’
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट हो गई और 2500 रुपये हर महीने वाली योजना पास नहीं हुई। मैं पूछना चाहती हूं सीएम रेखा गुप्ता से कि आज सुबह तक आपने कहा कि 2500 रुपये हर महीने वाली योजना को आप अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में पास करेंगी। प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक ने बार-बार कहा कि वो पहली कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ को पास किया जाएगा। इतना कहने के बाद भी आखिर पहली कैबिनेट बैठक में यह योजना क्यों नहीं पास हुई? ये सब देखकर लगता है कि दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं को धोखा देने का मन बना लिया है।