Atishi vs Police at Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा के सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप विधायक आतिशी की आज विधानसभा के गेट पर पुलिसकर्मियों से बहस हो गई। आतिशी ने पूछा कि उन्हें विधानसभा में क्यों नहीं घुसने दिया जा रहा है? जिस पर पुलिसकर्मी ने जवाब देते हुए कहा कि स्पीकर का आदेश है कि आप विधायकों नही घुसने दिया जाए। इस पर आतिशी भड़क गईं और आदेश की काॅपी मांगने लगी। आतिशी ने कहा कि आप मुझे कागज दिखाइए।
#WATCH | Delhi assembly LoP and AAP leader Atishi, along with other leaders of the party stages a protest outside assembly premises with placards of ‘Jai Bhim’ pic.twitter.com/aEjqjP7sI1
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 27, 2025
ये भी पढ़ेंः आतिशी समेत AAP के 21 MLA क्यों हुए सस्पेंड? पूर्व CM ने बताया पूरा सच
इससे पहले पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी बता रहे हैं कि उनके पास स्पीकर से आदेश आए हैं कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को गेट पर ही रेाक दिया जाए। उन्हें विधानसभा के अंदर ना आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हुआ है कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दिया जा रहा है।
विधानसभा पहुंचे अमानतुल्लाह खान
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी वालों ने सरकार आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी हैं। जय भीम के नारे लगाने पर आप विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया। आज विधानसभा में नहीं घुसने दिया जा रहा। देश के संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को परिसर में अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा। दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आप विधायक अमानतुल्लाह खान विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप विधायकों के साथ अन्याय हो रहा है। मैं सदन में इसकी आवाज उठाऊंगा।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा में आज डिप्टी स्पीकर चुने जाएंगे मोहन सिंह बिष्ट, CAG रिपोर्ट पर होगी चर्चा