---विज्ञापन---

दिल्ली

‘सीटें कम-ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन…’, AAP के स्थापना दिवस पर गरजे केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2024:  दिल्ली में आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Nov 26, 2024 14:45
Arvind Kejriwal on AAP Foundation Day
अरविंद केजरीवाल। (File Photo)

Arvind Kejriwal on AAP Foundation Day: आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा 12 साल में उन्होंने एक नया मॉडल ऑफ गवर्नेंस देश को दिया है। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी हार की चिंता नहीं बल्कि दिल्लीवासियों की चिंता है। केजरीवाल ने कहा हमारी सीटें कम-ज्यादा हो सकती हैं, लेकिन सरकार उनकी ही बनेगी।

आप पार्टी के संयोजक ने कहा पिछले 12 सालों में हर छह महीने बाद उनकी सरकार के लिए श्रद्धांजलि लिखी गई। सबसे पहले 14 मई 2014 को मैंने कहा था कि अमित शाह के साथ डिबेट के लिए तैयार हूं। उस दिन उन्होंने कहा 16 मई 2014 के बाद केजरीवाल राजनीति में रहा तो मैं डिबेट करूंगा। मैं आज भी राजनीति में हूं। मनीष सिसोदिया, मैं और संजय सिंह जेल गए तब भी कहा गया कि यह पार्टी खत्म हो गई। देख लो अब भी है आम आदमी पार्टी।

---विज्ञापन---

मुझे मेरी नहीं दिल्ली वालों की चिंता

केजरीवाल ने कहा मेरी चिंता इस बात की नहीं है कि मेरा क्या होगा? मैं यहां सत्ता के लिए नहीं आया हूं। जब दिल्ली में कोई बीमार होगा उन लोगों का क्या होगा, जिनके घर में पैसे नहीं होते हैं। अगर हमारी सरकार चली गई तो फिर से दिल्ली में 8-10 घंटे के पावर कट लगेंगे। 2 करोड़ लोगों का क्या होगा?

यह संयोग नहीं है कि उनकी पार्टी का गठन संविधान दिवस पर हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान जो भी करता है उसके पीछे उनकी कोई मंशा होती है। पूर्व सीएम ने कहा हमनें 12 सालों में कई उपलब्धियां हासिल कीं। हमारे पास दो राज्यों में सरकारें हैं। हमारी पार्टी ने लोगों को शासन का नया तरीका दिया है। जिसमें लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं। आज बीजेपी वाले झुग्गी टूरिज्म कर रहे हैं। वे केवल लोगों को दिखाने के लिए चुनाव के समय झुग्गी में जा रहे हैं। मैं लोगों से कहना चाहता हूं ऐसे लोगों से सावधान रहना। पूर्व सीएम ने कहा एक साल बाद बीजेपी वाले आएंगे और आपकी इन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा देंगे। इन्होंने कई लोगों की झुग्गियां उजाड़ी हैं।

ये भी पढ़ेंः जिस 150 साल पुराने पुल से अंग्रेजों ने चलाई थीं गोलियां, वो गंगा में गिरा, जानें इतिहास

First published on: Nov 26, 2024 02:39 PM

संबंधित खबरें