दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए गुंडागर्दी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। हमें पार्टी दफ्तरें जाने से रोक दिया गया है। आम आदमी पार्टी कैसे चुनाव लड़ेगी? पुलिस के पास किस कानून के तहत अधिकार है हमें नियंत्रित करने का? AAP के मंत्री पार्टी कार्यालय नहीं जा सकते। वे अपने आधिकारिक आवास पर भी नहीं जा सकते। हमने चुनाव आयोग से समय मांगा है। हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग इस मामले में एक तटस्थ एजेंसी के रूप में कार्रवाई करे।
#watch | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "It is clear that bullying is going on. There is no law and order. You have stopped us from going to the party office. How the AAP will contest the elections? Under which law does the police have the right to control us? AAP's… pic.twitter.com/dLQArcF5Ns
— ANI (@ANI) March 23, 2024