---विज्ञापन---

दिल्ली

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा- PM मोदी कर रहे थे सिसोदिया केस की निगरानी; CBI, ED चीफ से भी मिले

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी आम आदमी पार्टी के 10वें स्थापना दिवस पर भाजपा पर तीखा हमला किया। केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मामले की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने इस संबंध में […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Nov 26, 2022 13:58

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी आम आदमी पार्टी के 10वें स्थापना दिवस पर भाजपा पर तीखा हमला किया। केजरीवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दर्ज मामले की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने इस संबंध में सीबीआई और ईडी के निदेशकों से मुलाकात भी की थी।

केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रहे थे और वह सीबीआई और ईडी प्रमुखों से मिलते थे और उन्हें सिसोदिया के खिलाफ सबूत खोजने के लिए कुछ भी करने का निर्देश देते थे। लेकिन उन्हें जांच में सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।”

---विज्ञापन---

केजरीवाल बोले- सिसोदिया को क्लीन चिट

आप संयोजक ने यह भी दावा किया कि सीबीआई ने शराब नीति मामले में चार्जशीट दायर की है और इसमें कहीं भी मनीष सिसोदिया के नाम का उल्लेख नहीं है। एक तरह से सीबीआई ने सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी है। केजरीवाल ने कहा कि करीब 800 अधिकारी मामले पर काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “उन्हें मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला। अगर उन्हें मामले में सिसोदिया के खिलाफ जरा सा भी सबूत मिलता, तो वे उन्हें गिरफ्तार कर लेते।”

केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के बारे में केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया से संबंधित 500 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गए, दीवारें तोड़ी गईं, गद्दे फाड़े गए, बैंक लॉकर की जाँच की गई, लेकिन कोई नकदी नहीं मिली।

बोले- केजरीवाल कट्टर ईमानदार नेता है

दिल्ली के सीएम ने कहा कि वे गर्व से कह सकते हैं कि मैं एक कट्टर ईमानदार नेता हूं। अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि इस देश में कोई अन्य राजनेता लोगों के सामने खड़ा नहीं हो सकता है और ये नहीं कह सकता है कि वो कट्टर ईमानदार है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की स्थापना 26 नवंबर 2012 को केजरीवाल ने की थी। उन्होंने इस दिन पार्टी बनाने का फैसला किया क्योंकि 1949 में इसी दिन भारत के संविधान को अपनाया गया था।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ’10 साल पहले आज ही के दिन आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई थी। इन 10 सालों में जनता के अपार प्यार और कार्यकर्ताओं के प्रयासों से पार्टी ने भारतीय राजनीति में कई इतिहास रचे।’

First published on: Nov 26, 2022 01:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.