---विज्ञापन---

‘यूपी में 10-10 घंटे कटती है बिजली, टाट पट्टी पर चल रहे स्कूल’, CM योगी पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 23, 2025 19:48
Share :
CM Yogi arvind kejriwal
अरविंद केजरीवाल और सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली रैली के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा हमला किया। उन्होंने पूछा कि क्या यूपी में 24 घंटे बिजली आती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहली रैली की, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद अरविंद केजरीवाल का जवाब आया और उन्होंने सीएम योगी से पूछा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है तो फिर क्यों नहीं 24 घंटे बिजली आती है। उत्तर प्रदेश में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं और 400 यूनिट का बिजली बिल 4000 रुपये आता है, जबकि दिल्ली में जीरो बिल आता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : अरविंद केजरीवाल की पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटी, Delhi Police ने क्यों उठाया ये कदम?

यूपी में स्कूलों की हालत खराब है : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में योगी आदित्यनाथ ने यूपी में शिक्षा के लिए क्या काम किया? आज भी UP में स्कूल टाट पट्टी पर चल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली आए हैं। उनसे पूछना चाहते हैं कि यूपी में सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब है, उनकी सरकार को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, वो सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढे़ं : Delhi Elections: क्या अरविंद केजरीवाल यमुना में स्नान करेंगे? पहली रैली में बोले CM योगी

…दिल्ली से शिक्षा मंत्री को भेज देंगे : पूर्व सीएम

दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि अगर उन्हें जरूरत पड़े तो वे दिल्ली से अपने शिक्षा मंत्री को भेज देंगे। वे उत्तर प्रदेश को सिखाएंगे कि सरकारी स्कूलों को कैसे ठीक किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी 20 राज्यों में सत्ता में है, उनके सभी 20 राज्यों में सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। अगर बीजेपी कहे तो वे अपने शिक्षा मंत्री को बीजेपी राज्यों में भेज देंगे, ताकि बीजेपी भी सीख सके और अपने राज्यों में सरकारी स्कूलों को ठीक कर सके।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 23, 2025 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें