---विज्ञापन---

Salman Khan की ‘भाभी’ ने Delhi Metro के यात्रियों दी कौन सी सलाह, क्या आप नहीं जानना चाहेंगे

Actress Renuka Shahane: रोजाना लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाला दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) अक्सर अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी और सुझाव के साथ कुछ न कुछ नया शेयर करता रहता, जिससे लोग उससे जुड़े रहें। इसके साथ ही सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक हो, क्योंकि दिल्ली मेट्रो के प्लेटफार्म पर अक्सर […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 9, 2023 12:15
Share :
Delhi Metro
Delhi Metro

Actress Renuka Shahane: रोजाना लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाला दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) अक्सर अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी और सुझाव के साथ कुछ न कुछ नया शेयर करता रहता, जिससे लोग उससे जुड़े रहें। इसके साथ ही सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक हो, क्योंकि दिल्ली मेट्रो के प्लेटफार्म पर अक्सर हादसे होते रहे हैं। इसके पीछे वजह यह है कि लोग सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते हैं।

लोगों को सुरक्षित यात्रा के प्रति जागरूक करने की कड़ी में बुधवार को भी डीएमआरसी ने सलमान खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की गीत की पंक्तियां ‘लो चली मैं देवर की बारात ले के…’ की तर्ज पर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे की फोटो लगाकर लिखा है- ‘ले मेट्रो लो चली मैं’ लिखा है।

---विज्ञापन---

लोग मानें रेणुका की सलाह

इसके साथ ही यह भी लिखा है कि जितनी जल्द हो दिल्ली मेट्रो के भीतर दाखिल हो जाओ। दरअसल, डीएमआरसी इसके जरिये कुलमिलाकर अपना प्रचार कर रहा है और लोगों को सलाह दे रहा है कि जल्द से जल्द मेट्रो के भीतर दाखिल हो जाओ। इसमें रेणुका शहाणे की वही फोटो लगाई है, जिसमें वह सलमान खान, माधुरी दीक्षित के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

ब्लॉकबस्टर थी ‘हम आपके हैं कौन’

यहां पर बता दें कि 90 के दशक में आई सलमान खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने प्रेम (सलमान खान) की भाभी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म ने 90 के दशक में जमकर कमाई की थी। सलमान और रेणुका शहाणे की यह इकलौती फिल्म है, जिसमें दोनों ने साथ का किया है।

डीएमआरसी ने पोस्ट की शेर-ओ-शायरी 

वहीं, इसी कड़ी में अब DMRC ने गंदगी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कविता की पंक्तियों का सहारा लिया है। ताजा ट्वीट में डीएमआरसी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है- ‘मेट्रो परिसर आप सभी के लिए बना है, कृपया ध्यान दें, मेट्रो में गंदगी फैलाना सख्त मना है।’ इसके साथ ही DMRC ने लोगों से अपील की है कि वे भी इस विषय पर शेर-ओ-शायरी और दो लाइन की कविता लिखकर भेजें, जिससे अन्य लोग भी जागरूक हों। इसके बाद लोग लगातार डीएमआरसी के पास दो-दो पंक्तियों की कविता भेज रहे हैं।

HISTORY

Written By

jp Yadav

First published on: Aug 09, 2023 12:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें